Barabanki News : बिना मान्यता के कराई हाईस्कूल की परीक्षा, छात्र को थमा दी फर्जी मार्कशीट : प्रबंधक व प्रधानचार्य पर प्राथमिकी दर्ज

Barabanki News : बिना मान्यता के कराई हाईस्कूल की परीक्षा, छात्र को थमा दी फर्जी मार्कशीट : प्रबंधक व प्रधानचार्य पर प्राथमिकी दर्ज

बाराबंकी, अमृत विचार : बिना मान्यता लिये ही हाईस्कूल का फर्जी अंकपत्र प्रमाण पत्र वितरण करने के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर प्रबंधक व प्रधानाचार्य पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामला विकासखंड हैदरगढ़ के सुबेहा क्षेत्र में स्थित पलिया गांव के न्यू आइडिया कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल का है। जिसकी मान्यता सरकारी अभिलेखों में कक्षा आठ तक ही है। लेकिन प्रबंधक पवन कुमार द्विवेदी व प्रधानाचार्य कालिंदी बिना मान्यता ही इंटरमीडिएट तक की कक्षाओं का संचालन करते रहे हैं।

क्षेत्र के भटगंवा गांव निवासी विकलांग नसीम पुत्र सद्दीक ने गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठ तक पढ़ने के बाद उसने कक्षा 9 में न्यू आइडियल कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल पलिया में एडविशन कराया। विद्यालय की मान्यता कक्षा आठ तक होने के बाद भी इसी विद्यालय में कक्षा 9 पास किया। विद्यालय के नाम से मार्कशीट भी लिया। उसके बाद विद्यालय प्रबंध तंत्र ने हाईस्कूल की फर्जी परीक्षा कराकर 2017 के डुप्लीकेट प्रमाणपत्र के साथ अपने  छात्रों को अंकपत्र भी थमा दिया। नसीम हाईस्कूल की मार्कशीट लेकर कक्षा 11 का दाखिला लेने राजकीय इंटर कॉलेज सुबेहा पहुंचा। तो वहां के शिक्षक फर्जी अंकपत्र व प्रमाण पत्र देखकर आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने नसीम को पूरी सत्यता बताई।

यह सुनकर विकलांग नसीम दंग रह गया। वह न्याय पाने के लिए इधर उधर चक्कर लगा रहा था। जिसके बाद उसने जिला विद्यालय निरीक्षक को मार्कशीट दिखाकर न्याय के लिए गुहार लगाई। मार्क शीट देखकर जिला विद्यालय निरीक्षक भी अवाक रह गए। उन्होंने जांच के आदेश‌ दे दिए। जांच में अंकपत्र और प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया। जिसके बाद छात्र नसीम ने प्रबंधक पवन कुमार द्विवेदी व प्रधानाचार्य कालिंदी के खिलाफ गंभीर जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Ayodhya News : नगर पंचायत मां कामाख्या धाम में दस करोड़ से अधिक की योजनाओं का प्रस्ताव पारित

ताजा समाचार

बाराबंकी: जयमाला पहनाकर एक दूजे के हुए सुखराम व फूलमती, जानें कैसे हुआ दोनों की मिलन
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सेना के ट्रक के खाई में गिरने से राजस्थान के दो जवानों की मौत
कासगंज: 37.74 लाख रुपये से होगा तीर्थनगरी में अंत्येष्टि स्थल का सौंदर्यीकरण
समाजवादियों ने कभी बाबर जयंती नहीं मनाई, दीपक मिश्र बोले-हमारे आदर्श रहीम, रसखान और अशफाक
Kanpur: संविधान गौरव अभियान से कांग्रेस को घेरेगी भाजपा, पार्टी नेता बोले- जनता को बताएंगे कांग्रेस ने कैसे उड़ाईं संविधान की धज्जियां, किया गुमराह
कासगंज: फतेहपुर, गऊपुरा, बेहटा के घरों में धधक रही थीं शराब की भट्टियां, आबकारी टीम का छापा