कानपर में अब PB सोसाइटी ज्वैलर्स से कर्मचारी सोने की अंगूठियां लेकर हुआ फरार: पिछली घटनाओं का खुलासा नहीं...

कलक्टरगंज थानाक्षेत्र की घटना, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की तलाश

कानपर में अब PB सोसाइटी ज्वैलर्स से कर्मचारी सोने की अंगूठियां लेकर हुआ फरार: पिछली घटनाओं का खुलासा नहीं...

कानपुर, अमृत विचार। कमिश्नरेट के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में सर्राफ कारोबारियों के पास काम करने वाले कारीगरों के जेवर लेकर भागने के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। बेकनगंज, फीलखाना और गोविंदनगर के मामलों में अभी जांच चल ही रही है कि कलक्टरगंज थानाक्षेत्र में बिरहाना रोड पर स्थित पीबी सोसाइ़टी ज्वैलर्स से कर्मचारी सवा लाख की अंगूठिया लेकर फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।  

फीलखाना थानाक्षेत्र के पटकापुर निवासी रवींद्र अग्रवाल बिरहाना रोड में स्थित पीबी सोसाइटी ज्वैलर्स में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनके यहां स्टॉफ में विकास शुक्ला निवासी आवास विकास, केशवपुरम कल्याणपुर मई 2024 से कार्यरत है। 

बताया कि विकास शुक्ला ने 28 दिसंबर शाम 4 बजे अपने पिता की तबियत खराब है, कहकर छुट्टी लेकर चला गया। रात को लोगों ने रात 9 बजे से 9.30 जब स्टॉफ मिलाया तो 25 ग्राम की पांच अंगूठियां गायब थीं। इसके बाद विकास शुक्ला को रात से 40-45 बार फोन मिलाया गया। आरोप है, कि वह फोन में नंबर देख रहा है, लेकिन जबाब नहीं दे रहा है। 

इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सोने की अंगुठियों की कीमत तकरीबन 1.25 लाख रुपये आंकी गई है। इस संबंध में कलक्टरगंज इंस्पेक्टर ललित कुमार के अनुसार मैनेजर रवींद्र अग्रवाल की तहरीर पर विकास शुक्ला निवासी आवास विकास के खिलाफ चोरी करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- मिल जाए कोई छोरी काली हो चाहे गोरी, नया नया साल है नया नया...कानपुर में कल्याणपुर थाने के सामने युवती ने बनाई REEL, जमकर हो रही Viral