नए साल का जश्न मनाने के लिए कनपुरिये बेताब: रात 12 बजते ही DJ की धुन पर थिरकते आएंगे नजर, जाेनवार चेक कर पार्टी मनाने के स्थान

नए साल का जश्न मनाने के लिए कनपुरिये बेताब: रात 12 बजते ही DJ की धुन पर थिरकते आएंगे नजर, जाेनवार चेक कर पार्टी मनाने के स्थान

कानपुर, अमृत विचार। नए साल के जश्न मनाने के लिए कनपुरिये तैयार हो चुके है। कुछ ही घंटे बचे हुए है। शहर के सभी होटल, मॉल पूरी तरह से तैयार हो चुके है। साल 2025 का स्वागत करने के लिए सभी लोग जोरशोर से इंतजार कर रहे है। 12 बजते ही डीजे की धुन पर लोग जमकर थिरकते नजर आएंगे। इसके साथ ही शहरों में गिफ्टस की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। दूसरी ओर पर्यटकर स्थल गंगा बैराज, बोट क्लब, चिड़ियाघर, अटल घाट, जेके टैपल में भी तैयारियां की गई हैं। उधर, शहर के प्रसिद्ध मंदिर बाबा आंनेदश्वर मंदिर, बाबा सिद्धनाथ मंदिर, बाबा वनखंडेश्वर मंदिर, पनकी मंदिर, आइसकोन टैंपल, साई मंदिरों में भी नए साल पर लोग दर्शन करने वालों की भीड़ उमड़ेगी।

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जोन वार स्थान किए गए चिन्हित

पूर्वी जोन

– होटल लैंडमार्क
– जेड स्क्वायर मॉल
– स्टेटस क्लब
– कानपुर क्लब
– होटल विजय विला 
– होटल ग्रांड गीत
– रिजेंटा होटल
– मून एंड मार्श होटल
– तूलिप गार्डन होटल एंड रिजार्ट 


पश्चिम जोन

– ओरियंट रिजार्ट
– लश बार एंड कैफे
– डीएनजी ग्रैंड होटल
– वैलोसिटी बार एंड रेस्टोरेंट
– इंटरनेटी होटल

दक्षिण जोन

- गोपालग्रीन अपार्टमेंट
- अमेश्वर भवन के सामने पार्क
- कॉस्मोजिन लॉज एंड डिस्क
- थर्टी सिप लॉज एंड बार
- एमवीआर ग्रैंड होटल

सेंट्रल जोन

- जेके मंदिर
- गैंजेस क्लब
- परमट मंदिर
- चर्च घर
- अटल घाट, गंगा बैराज, भैरवघाट मंदिर
- गंगा बैराज, चिड़ियाघर

ये भी पढ़ें- कानपुर के नवाबगंज में 1.25 करोड़ की चोरी: चोरों ने ज्वेलरी शॉप व घर को बनाया निशाना, थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर वारदात