मुकदमा वापस ले लो वर्ना जान से मार देंगे: कानपुर में आरोपी ने व्यापारी को दी धमकी, इन गंभीर धाराओं के मामले दर्ज
मूलगंज का मामला, आरोपी पर है हत्या के प्रयास का मुकदमा
कानपुर, अमृत विचार। मूलगंज थानाक्षेत्र में आरोपी ने व्यापारी को मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने गला दबाकर पीटा। पीड़ित ने मूलगंज थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुट गई है।
कमाल खां का हाता निवासी फहमी हसन ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनका हत्या का प्रयास का एक मुकदमा न्यायालय में चल रहा है। जिसमें हसनैन, यूसुफ अजमत और अहमद उर्फ गुड्डू आरोपी हैं। न्यायालय की तरफ से इन तीनों को समन जारी किया गया था।
आरोपियों को 23 दिसंबर 2024 को तलब किया गया था। पीड़ित के अनुसार इसका पता चलने पर आरोपियों ने उनसे गाली गलौज की और धमकाया। इसके बाद 27 दिसंबर को आरोपी उनके घर पहुंचे और उनकी पत्नी और बेटियां से गालीगलौज की। उनका गला दबाकर मारने का प्रयास किया। आरोपी ने धमकी दी कि अगर मुकदमा वापस न लिया तो जान से मार देंगे। इस पर उन्होंने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कुर्की करने पहुंची जीआरपी तो हाजिर हुआ आरोपी
एनडीपीएस मामले में फरार चल रहे आरोपी रोहित के हनुमंत विहार थानाक्षेत्र स्थित घर पर गुरुवार को जीआरपी पहुंची। कुर्की की उद्घोषणा कर पुलिस घर का सामान कुर्क करने के लिए अंदर पहुंची तभी आरोपी रोहित हाजिर हो गया। जीआरपी उसे पकड़कर थाने लाई।
जीआरपी थाना प्रभारी ओएन सिंह ने बताया कि आरोपी कई माह से एडीजे की अदालत से गैरहाजिर चल रहा था। एनबीडब्ल्यू के बाद 82-83 की कार्रवाई हुई। इसके बाद भी आरोपी हाजिर नहीं हुआ था। रोहित के खिलाफ जीआरपी में वर्ष 2009 में एनडीपीएस का मामला दर्ज किया था। जमानत कराने के बाद वह चार तारीखों पर गया, इसके बाद से फरार था। शुक्रवार को जीआरपी उसे एडीजे-19 की अदालत में पेश करेगी।