Kanpur: चार सितारा होटल व शॉपिंग कॉम्लेक्स का ई-आक्शन, कीमत रखी गई इतने करोड़ रुपये, Hotel का भवन 10 मंजिल, पार्किंग की भी व्यवस्था
कानपुर, अमृत विचार। विकास नगर में सिग्नेचर ग्रीन सिटी के बगल में निर्मित 4 स्टार होटल व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को चलाने के लिए केडीए जनवरी के दूसरे सप्ताह में ई-ऑक्शन करेगा। कॉमर्शियल ब्लॉक के लिए रिजर्व प्राइज 225 करोड़ और होटल के लिए 125 करोड़ रुपये रखा गया है। ई-ऑक्शन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए होटल व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स इंडस्ट्री में कार्यरत बड़ी कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। दोनों बहुमंजिला इमारतों में फिनशिंग कार्य अंतिम चरण में है, जिन्हें केडीए अधिकारियों के अनुसार एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा।
वर्ष 2015 में इनीवेटिव मॉडल पर केडीए ने उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की जमीन लेकर सिग्नेचर सिटी बस अड्डे के साथ अपनी आवासीय योजना सिग्नेचर ग्रीन्स बनाई है। केडीए ने यहां दो कामर्शियल प्लॉट रोक लिए थे, जिन पर दो बहुमंजिला व्यवसायिक इमारतें बनाई हैं। इनमें 10 मंजिल का भवन 4 स्टार होटल का है, जबकि 8 मंजिला इमारत शॉपिंग मॉल कम कॉम्प्लेक्स के लिए बनाई गई है।
केडीए सचिव अभय पांडेय ने बताया कि चार सितारा होटल व शॉपिंग माल कम कॉम्प्लेक्स के संचालन के लिए ताज, यूपी होटल्स समेत देश के नामचीन होटल समूह संचालकों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है। केडीए जहां है, जैसा है के आधार पर दोनों भवनों का ई-ऑक्शन करेगा।
दो तल की भूमिगत पार्किंग में खड़े होंगे 4 पहिया वाहन
होटल और शॉपिंग मॉल के नीचे दो फ्लोर में भूमिगत पार्किंग बनाई गई है, जिसमें 200 चार पहिया वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था रहेगी।
शॉपिंग मॉल में चार फ्लोर में 160 दुकानें, बाकी में ऑफिस
शॉपिंग मॉल कम कॉम्प्लेक्स में जी +07 फ्लोर (आठ मंजिल) हैं। इनमें प्रथम चार तलों पर शॅापिंग मॉल संचालित होगा। यहां 160 दुकानें बनाई गई हैं। सचिव अभय कुमार पाण्डेय ने बताया कि पांचवें तल से आठवें तल तक ऑफिस का प्रावधान रखा गया है। इस भवन में 10 लिफ्ट, 4 एस्केलेटर के साथ टैरेस पर 50 लोगों के बैठने के लिए चार मिनी थिएटर का भी प्रावधान है।
4 स्टार होटल का स्वरूप
10 - मंजिल का है पूरा भवन
150 – कमरे अतिथियों के लिए
01-बड़ा कान्फ्रेन्स हॉल
03 - बैंक्वेट हॉल
06- लिफ्ट
ये भी पढ़ें- कोहरे व धुंध के कारण वंदेभारत और तेजस जैसी प्रीमियम ट्रेनें की चाल भी बिगड़ी: 27 ट्रेनें 1 से लेकर 10 घंटे तक लेट