Bareilly: अब रोबोट करेंगे शहर की गलियों में सफाई! यकीन करना मुश्किल लेकिन ये है Smart City-2 प्रोजेक्ट 

Bareilly: अब रोबोट करेंगे शहर की गलियों में सफाई! यकीन करना मुश्किल लेकिन ये है Smart City-2 प्रोजेक्ट 
DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: शहर की गलियों में कुछ समय बाद रोबोट सफाई करते नजर आएंगे। स्मार्ट सिटी मिशन के दूसरे फेज के लिए यह कार्ययोजना बनाई गई है। इस फेज में शहर में स्वच्छता पर सबसे ज्यादा फोकस होगा।

स्मार्ट सिटी मिशन के दूसरे फेज के लिए प्रदेश के सिर्फ दो शहर बरेली और आगरा का चयन हुआ है। वजह ये है कि इन्हीं दो शहरों पहले फेज के सभी काम पूरे हुए हैं। लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज, झांसी, सहारनपुर, अलीगढ़ और मुरादाबाद में काफी काम अधूरे पड़े हैं। बरेली में फेज टू की कार्ययोजना एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन ( इंटिग्रेटेड वेस्ट मैनेजमेंट) पर भी आधारित है। इसमें शहर के 80 वार्डों में पहले उन 33 वार्डों को स्वच्छ बनाने का लक्ष्य तय किया गया है जो शहर के बाहरी हिस्से में हैं।

स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक गलियों की सफाई के लिए इस कार्ययोजना के तहत छोटे आकार के रोबोट खरीदे जाएंगे जो कंप्यूटरीकृत प्रणाली पर आधारित होंगे और रिमोट से चलाए जा सकेंगे। इस रोबोट में चार ऐसे कैमरे होंगे जो पानी के अंदर भी काम करेंगे। रोबोट नाले की सफाई कर गंदगी बाहर लाने के साथ, कूड़े को वाहन में लोड करने और बिखरे कूड़े को इकट्ठा करने में भी सक्षम होगा। ये रोबोट कचरा उठाते हुए धूल का न्यूनतम प्रसार करते हैं, इससे आसपास किसी को असुविधा नहीं होती।

39 करोड़ रुपये जारी
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के दूसरे फेज के तहत 135 करोड़ की लागत से बाहरी वार्डों को स्मार्ट बनाने की कार्य योजना तैयार की गई है। प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए पहले चरण में 39 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट में स्थानीय लोगों का सहयोग लेने की भी योजना है।

स्मार्ट सिटी टू प्रोजेक्ट की योजना तैयार कर ली गई है। इसमें सफाई पर जोर होगा और इसके लिए रोबोट समेत कई आधुनिक उपकरणों की खरीदारी की जाएगी- संजीव कुमार मौर्य, सीईओ बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 8 ट्रेनें रेलवे ने कर दीं कैंसिल, अब यात्रियों का सफर हुआ मुश्किल

ताजा समाचार

विराट कोहली भारतीय टीम में रहने के हकदार नहीं, गलतियां सुधारने पर मेहनत नहीं की : इरफान पठान
Bareilly: हजारों व्यापारियों पर शिकंजा! राज्य कर आयुक्त ने टीम बनाने के दिए आदेश, कार्रवाई की लटकी तलवार
अयोध्या: न तारीख तय ना ही प्रत्याशी, भाजपा मथ रही मिल्कीपुर
Kanpur: बलिदानी के घर पहुंचे सपा विधायक, परिजनों को दी सांत्वना, जिलाधिकारी बोले- परिवार की पूरी मदद करेंगे
विराट कोहली खेल में 'नाटकीयता' लाता है, अगर ऑस्ट्रेलिया में उसका आखिरी टेस्ट था तो यह दुखद : पैट कमिंस
Unmarried Couples की बढ़ी मुश्किलें, OYO में अब नहीं बुक कर सकते रूम, जानें क्या हुए बदलाव