राम के नाम पर भाजपा करती है घटिया काम: शिवपाल यादव 

राम के नाम पर भाजपा करती है घटिया काम: शिवपाल यादव 

अयोध्या, अमृत विचार: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी को बेईमानों का दल बताया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा राम के नाम पर तमाम घटिया काम कर रही है। जिससे जनता परेशान है। राष्ट्रीय महासचिव मंगलवार को जिला उपाध्यक्ष ललित यादव की माता की तेरहवीं में शामिल होने पहुंचे थे। इस मौके पर समाजवादी पार्टी की ओर से उनका स्वागत किया गया। 

बाईपास पर एक होटल में अल्प विश्राम के दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा से अलग होने की अटकले जाहिर की। उन्होंने कहा कि कहा भाजपा से जनता परेशान और नाराज है। बोले जनता जब दुखी है तो निश्चित रूप से भाजपा सरकार हटेगी। वहीं वन नेशन वन इलेक्शन पर शिवपाल यादव ने कहा जब भी चुनाव होंगे भाजपा हर जगह से हारेगी। इसलिए वह जनता को बहकावे में ला रही है। उन्होंने कहा कि जितने भी चुनाव हुए क्या एक साथ भाजपा ने चुनाव करवा लिए, जब कभी प्रदेशों में सरकार अल्पमत में होगी तो क्या होगा यह भाजपा के लोग हैं केवल बेईमानी करते हैं। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के सवाल पर शिवपाल ने कहा जब हमारी सरकार थी तो हमने भी व्यवस्थाएं की थी। हमारी सरकार ने 600 करोड रुपए कुंभ में खर्च किए थे, भाजपा सरकार अधिकारियों से मिलकर कुंभ के बजट का आनंद ले रही है। 

मिल्कीपुर उप चुनाव को लेकर कहा कि जितने भी समाजवादी पार्टी के वोट हैं वह काटे जा रहे हैं, यह बेईमान सरकार है। भगवान राम के नाम पर कितने-कितने घटिया काम कर रहे हैं। यहां की जनता ने जैसे लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया था। उसी तरह से मिल्कीपुर में भी जनता भाजपा को हरवाएगी। स्वागत करने वालों में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, बलराम यादव, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव, महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, राकेश पांडे, जगन्नाथ यादव, अजय यादव, वीरेंद्र गौतम, ऋतुराज सिंह, प्रदीप यादव, अपर्णा जायसवाल मौजूद रहीं। इससे पहले रौनाही टोल प्लाजा पर सपा नेता हाजी फिरोज खान गब्बर के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज अहमद, राशिद जमील समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः डीजीपी के नाम फर्जी इंस्टाग्राम ID बनाकर की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

विराट कोहली भारतीय टीम में रहने के हकदार नहीं, गलतियां सुधारने पर मेहनत नहीं की : इरफान पठान
Bareilly: हजारों व्यापारियों पर शिकंजा! राज्य कर आयुक्त ने टीम बनाने के दिए आदेश, कार्रवाई की लटकी तलवार
अयोध्या: न तारीख तय ना ही प्रत्याशी, भाजपा मथ रही मिल्कीपुर
Kanpur: बलिदानी के घर पहुंचे सपा विधायक, परिजनों को दी सांत्वना, जिलाधिकारी बोले- परिवार की पूरी मदद करेंगे
विराट कोहली खेल में 'नाटकीयता' लाता है, अगर ऑस्ट्रेलिया में उसका आखिरी टेस्ट था तो यह दुखद : पैट कमिंस
Unmarried Couples की बढ़ी मुश्किलें, OYO में अब नहीं बुक कर सकते रूम, जानें क्या हुए बदलाव