रामपुर : कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद, पुलिस ने ममाले को निपटाया

रामपुर : कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद, पुलिस ने ममाले को निपटाया

रामपुर,अमृत विचार। नैनीताल हाईवे स्थित एक कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर दो समुदाय के लोगों में विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ममाले को निपटाया। नगर में नैनीताल हाईवे किनारे एक बहुत बड़ा और पुराना कब्रिस्तान है। इस कब्रिस्तान को लेकर आए दिन विवाद होता रहता है। पूर्व में कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस कब्रिस्तान की चहारदीवारी को तोड़ दिया गया था। जिसकी वजह से समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश था और उन्होंने इस समस्या को अधिकारियों के सामने रखकर कब्रिस्तान की चहारदीवारी बनवाने की मांग की थी। प्रशासन की उदासीनता के चलते इस प्रकरण पर संज्ञान नहीं लिया गया।

सोमवार को एक व्यक्ति का निधन हो गया। जिस पर समुदाय के लोग शव को इसी कब्रिस्तान में दफनाने के लिए पहुंचे। इसी बीच वहां एक दूसरे समुदाय का व्यक्ति आ गया। कब्रिस्तान को अपना प्लाट बताने लगा। इसी बात को लेकर दोनों ओर से तनातनी बढ़ने लगी। विवाद ने नया रूप धारण कर लिया। विवाद की सूचना पर कस्बा चौकी प्रभारी ललित कुमार भी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत किया और कब्रिस्तान पर अपना कब्जा जताने वाले को खूब हड़काया। चौकी प्रभारी ने कब्जा जताने वाले से जब संबंधित कागज दिखाने की बात कही तो वह चुपके से मौके से खिसक लिया। 

उधर, मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि बाउंड्री टूटने के बाद कब्रिस्तान की भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा भी कर लिया है। अगर बाउंड्री बनी हुई होती तो शायद भूमि पर कब्जा नहीं होता।  प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं : Rampur News : खालिस्तानी गतिविधियों में निर्दोषों को नहीं फसाएं जांच एजेंसियां

ताजा समाचार

हरदोई: सब्जी कारोबारी के झूठ का खुलासा, कर्ज से बचने के लिए गढ़ी थी अपहरण कर लूट की कहानी
Kanpur में निशान साहिब को सलामी, गतका प्रदर्शन और गूंजा नगाड़ा, नगर कीर्तन पर वाहो-वाहो गुरु जप के बीच फूलों की बारिश
सराफा दुकान को साफ कर गए चोर! कछौना में हुई लाखो की चोरी, चोरों को ढूंढ रही पुलिस
Deepika Padukone Birthday : दीपिका पादुकोण ने मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत...फिल्म 'Om Shanti Om' से बॉलीवुड में रखा कदम
कैंट विधानसभा से प्रत्याशी रहा हूं, ऊपर तक पकड़ है: Kanpur में युवक से लाखों की धोखाधड़ी, फर्जी कागज दिखाकर ऐसे की ठगी...
अपने दिल का रखें खास ख्याल, ठंड में बढ़ रहे दिल के मरीज, जानें ये जरूरी बातें