नैनीताल में नववर्ष के स्वागत की तैयारियां पूरी, पर्यटकों से होटल पैक

नैनीताल में नववर्ष के स्वागत की तैयारियां पूरी, पर्यटकों से होटल पैक

नैनीताल, अमृत विचार : सरोवर नगरी नैनीताल में नववर्ष के स्वागत व पुराने साल की विदाई की तैयारियां पूरी हो गई हैं। शहर के अधिकांश होटलों में 90 प्रतिशत तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। होटल पर्यटकों से पैक हो गए हैं। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होटलों में विशेष पैकेज दिए जा रहे हैं, जिनमें दो रात और तीन दिवसीय पैकेज के तहत आकर्षक कार्यक्रम और गीत-संगीत की धूम देखने को मिलेगी। 

नैनीताल इस साल नववर्ष की पूर्व संध्या को और भी खास बनाने जा रहा है। यहां कारनामा बैंड के साथ लाइव म्यूजिक की शानदार पेशकश की जाएगी। रेशमा भल्ला का लाइव संगीत मुख्य आकर्षण होगा। जबकि विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन और मनोरंजन कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। होटल के प्रबंधक नरेश गुप्ता के अनुसार कुमाउनी लोक संगीत को भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा। इसी तरह, होटल शेरवानी हिलटॉप में लाइव संगीत और गाला डिनर के साथ जश्न मनाया जाएगा।

डीजे की अलग से व्यवस्था की गई है। आधा दर्जन से अधिक मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नैनी रिट्रीट में भी म्यूजिकल पार्टी का आयोजन किया जाएगा। मालरोड और शहर के अधिकांश होटल सजकर तैयार हैं, वे अतिथियों की आवभगत में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। इस बार होटलों में खास तैयारियां की गई हैं, ताकि नववर्ष के इस खास मौके पर पर्यटकों का अनुभव यादगार बने।

ताजा समाचार

IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह से बात करने का कोई अधिकार नहीं था, गौतम गंभीर ने की सैम कोंस्टस की आलोचना 
Bareilly: 133 लोगों पर 236 करोड़ का टैक्स बकाया, नगर निगम मेहरबान...न नोटिस, न कुर्की की चेतावनी
हरदोई: सब्जी कारोबारी के झूठ का खुलासा, कर्ज से बचने के लिए गढ़ी थी अपहरण कर लूट की कहानी
Kanpur में निशान साहिब को सलामी, गतका प्रदर्शन और गूंजा नगाड़ा, नगर कीर्तन पर वाहो-वाहो गुरु जप के बीच फूलों की बारिश
सराफा दुकान को साफ कर गए चोर! कछौना में हुई लाखो की चोरी, चोरों को ढूंढ रही पुलिस
Deepika Padukone Birthday : दीपिका पादुकोण ने मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत...फिल्म 'Om Shanti Om' से बॉलीवुड में रखा कदम