कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, कार्यकताओं ने घेरा थाना, दो सिपाही निलंबित

कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, कार्यकताओं ने घेरा थाना, दो सिपाही निलंबित

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी के पुराने एयरपोर्ट के पास हुए दुकनदार की हत्या के बाद देर शाम जब हर्ष का शव पोस्टमार्टम उसके घर पहुंचा तो परिजन आक्रोशित हो उठे। परिजनों ने मुआवजे और सरकारी नौकरी देने की मांग के साथ-साथ आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा करने लगे। साथ ही शव को एंबुलेंस से नीचे न उतरने पर अड़ गए।

इस पर बवाल की आशंका को मद्देनजर पुलिस पहले से तैनात थी जिन्होंने परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन परिजन मांग पूरी होने पर मानने को तैयार थे। इसी दौरान भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह चौहान अपने समर्थकों के साथ मौके 

पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने हाइवे पर जाम लगाने का प्रयास किया। इस पर चकेरी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन हर्ष प्रताप विवाद करने लगे। दोनो के बीच बहस शुरू हो गई। इस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर थाने भेजा। 

रात करीब आठ बजे समर्थकों ने और कार्यकर्ताओं को फोन कर थाने बुला लिया। इके बाद वहीं पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू हो गया। थाने में हंगामे की सूचना पर मौके पर एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह समेत जाजमऊ और महाराजपुर थाने का भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जिसके बाद एसीपी ने परिजनों से बात की। साथ ही उनसे लिखित में मांग पत्र देने को कहा।

प्रशासन के माध्यम से शासन के समक्ष रखकर मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजनों ने शव को एंबुलेंस से उतरने दिया। एसीपी चकेरी ने बताया परिजन आर्थिक संकट के चलते मुआवजे और सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे। परिजनों को आश्वासन देकर मामले को शांत करा दिया गया।

वहीं भाजपा नेता के हिरासत में लेने पर धीरे-धीरे कार्यकर्ताओं की संख्या थाने में बढ़ती गई। उन लोगों की मांग थी कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। इस पर इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजनों ने एक को नामजद किया था। जिसके खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। इस बात पर हंगामा चल रहा था।

भाजपा नेता से अभद्रता में दो सिपाही निलंबित

चकेरी में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह चौहान से अभद्रता और उन्हें थाने भिजवाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी के खिलाफ निलंबन की मांग को लेकर घेराव करते हुए हंगामा किया था। बवाल की सूचना पर डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी व भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह समेत सर्किल फोर्स मौके पर पहुंचा। जहां  चार घंटे तक थाने में चले हंगामे और बवाल के बाद दो सिपाहियों तरुण और चंद्रवीर को निलंबित कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया जिसके बाद मामला शांत हुआ।

ये भी पढ़ें- Kanpur में जज की गाड़ी पर हमला: नशे में धुत युवकों ने तोड़ा कार का शीशा, जज दंपति से की गाली-गलौज, इस बात पर हुआ विवाद