अमरोहा : सोमवती अमावस्या पर भक्तों ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, पुलिस की रही कड़ी चौकसी
गजरौला। सोमवती अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने बृजघाट व तिगरी धाम गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया और पूजन कर मन्नत मांगी। गजरौला के ब्रजघाट व तिगरी धाम में सोमवार की सुबह से ही कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान शुरू कर दिया।
अमरोहा के अलावा संभल, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ आदि जनपदों से श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे। दोपहर बाद तक स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। बहुत से श्रद्धालु रविवार की देर रात ही ब्रजघाट पहुंच गए थे। मान्यता है कि सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान करने से देवता खुश होते हैं। सोमवती अमावस्या पर भक्तों ने भगवान सत्यनारायण व्रत कथा का श्रवण कर अपने परिवार की सुख समृद्धि एवं धन धान्य की कामना की।
श्रद्धालुओं ने पुरोहितों को दान पुण्य भी किया एवं गरीबों को भोजन भी कराया। पुलिस की कड़ी चौकसी भी रही। वहीं नेशनल हाईवे पर सोमवती अमावस्या के चलते जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाकर यातायात सुचारू कराया।
ये भी पढे़ं : अमरोहा : ग्राम प्रधान पर मनरेगा में फर्जीवाड़े का आरोप, जिला लोकपाल अधिकारी से की शिकायत