अमरोहा : नव वर्ष पर होटल-रेस्टोरेंटों का एक करोड़ का कारोबार, संचालकों के चेहरे खिले
युवाओं ने नए साल का जश्न मनाने के लिए 10 दिन पहले ही बुक कर लिए थे होटल
गजरौला, अमृत विचार। नव वर्ष के मौके पर औद्योगिक नगरी गजरौला के रेस्टोरेंट व होटल में युवाओं ने जश्न मनाया। इससे रेस्टोरेंट व होटल में करोड़ों रुपये का कारोबार हुआ है। अच्छा कारोबार होने से संचालकों के चेहरे खिले हुए हैं। लोगों ने नव वर्ष को लेकर 10 दिन पहले ही बुकिंग कर ली थी। लोग लंच व डिनर और शॉपिंग करने भी पहुंचे।
औद्योगिक नगरी के नाम से प्रसिद्ध गजरौला अब देश भर में रेस्टोरेंट व होटलों के लिए भी जाना जाने लगा है। इन होटलों-रेस्टोरेंटों में देश-विदेश के लोग ठहरते हैं। लंच, डिनर व अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। नव वर्ष पर होटलों-रेस्टोरेंटों का बंपर कारोबार होता है। इस बार भी नव वर्ष का जश्न मनाने वालों ने शहर के रेस्टोरेंट व होटल 10 दिन पहले ही बुक कर लिए थे। इससे रेस्टोरेंट संचालकों को अच्छा मुनाफा हुआ है। लेकिन बीते साल नव वर्ष के मुकाबले कम कारोबार हुआ है।
कारोबारी बताते हैं कि गजरौला देश भर में रेस्टोरेंट व होटलों के लिए जाना जा रहा है। होटल व रेस्टोरेंट व्यवसाय में तेजी आई है। इस समय कई बडे़ होटल व रेस्टोरेंट हाईवे पर निर्माणाधीन हैं। इससे औद्योगिक नगरी के विकास में चार चांद लगेंगे। नेशनल हाईवे पर देश की राजधानी दिल्ली से प्रदेश की राजधानी तक का सफर करने वाले लोग गजरौला के होटल व रेस्टोरेंट में रुक कर दाल मखनी का जायका लेते हैं। दिल्ली से लखनऊ हाईवे पर 150 किमी दूर स्थित गजरौला की पहचान अभी तक औद्योगिक नगरी के रूप में ही थी, क्योंकि यहां कई बड़ी इकाईयां स्थापित हैं।
हालांकि यहां पहले भी कई ऐसे रेस्टोरेंट थे जिनके नाम लोगों की जुबान पर रहते थे। यहां सबसे पहले बसंत व स्वागत होटल बने। लेकिन अब यहां हवेली, मोगा, बीकानेर, कुंदन, केएफसी, फैमली जैसे रेस्टोरेंट व होटल मौजूद हैं। इन नामचीन रेस्टोरेंट व होटलों में लंच व डिनर करने के लिए केवल आम आदमी ही नहीं बल्कि तमाम राजनेता, खिलाड़ी व फिल्मी सितारे भी ठहरते हैं।
बताया गया कि पांच साल में गजरौला में होटल व रेस्टोरेंट व्यवसाय तेजी के साथ बढ़ा है। अब दिल्ली से लखनऊ तक सफर में सभवत किसी शहर में होटल-रेस्टोरेंट की इतनी बड़ी श्रंखला नहीं है जितनी गजरौला में है। यहां अब देश ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के नामचीन ब्रांड होटल व रेस्टोरेंट की शाखाएं भी मौजूद हैं। हालांकि स्थानीय स्तर पर हवेली होटल ग्राहकों को फाइव स्टार की सुविधाएं देता हैं, लेकिन इसके अलावा अन्य होटल व रेस्टोरेंट भी इससे पीछे नहीं हैं। नेशनल हाईवे स्थित मोगा पंजाबी व बीकानेर होटल-रेस्टोरेंट में प्रतिदिन की बिक्री करीब 10 से 20 लाख रुपये तक होती है। अगर हम नववर्ष की बात करें तो इस बार शहर के होटल व रेस्टोरेंट की सेल करीब एक करोड़ रुपये हुई है।
नववर्ष पर रेस्टोरेंट में अच्छी सेल तो हुई है। लेकिन बीते साल के मुकाबले इस बार कम है। अब गजरौला नेशनल हाईवे स्थित कई रेस्टोरेंट व होटल खुल गए हैं। इसकी वजह से सेल कम हुई। - पंकज भारद्वाज, संचालक हवेली होटल
बीते नववर्ष से इस बार नववर्ष पर कम सेल हुई है। पिछले वर्ष 15 दिन पहले ही होटल में रूम बुक हो गए थे। इस बार नववर्ष पर लोगों में कम उत्साह देखने को मिला। लेकिन कारोबार अच्छा हुआ है। - संजय कुमार, मैनेजर कुंदन रेस्टोरेंट
ये भी पढ़ें : अमरोहा : पति ने अप्राकृतिक संबंध बनाकर दिया तीन तलाक, अज्ञात व्यक्ति ने की छेड़खानी...रिपोर्ट दर्ज