प्रयागराज: कमरे में मिली युवक की लाश, भाई ने भाभी व उसके प्रेमी के खिलाफ दी तहरीर

प्रयागराज: कमरे में मिली युवक की लाश, भाई ने भाभी व उसके प्रेमी के खिलाफ दी तहरीर

बारा, नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। बारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटवारन का पूरा पांडर गांव में रविवार को घर के अन्दर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गयी, जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गई है। 

बताया जा रहा है कि भोला कन्नौजिया रविवार सुबह घर के अन्दर बिस्तर पर मृत अवस्था में पाया गया। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में चीखपुकार मच गई। पत्नी रूपा कन्नौजिया का कहना था कि भोला की घर के अन्दर ही फांसी लगाने से मौत हो गई। मृतक के भाई श्यामबाबू रावत ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि मृतक का चार साल पहले शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के तिलख्वार में रूपा के साथ विवाह हुआ था। उसके एक तीन वर्ष का पुत्र है।

श्यामबाबू ने रूपा और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर के मुताबिक पत्नी कई दिनों से भोला की हत्या कराने की धमकी दे रही थी। एसीपी बारा संतलाल सरोज ने बताया कि युवक की फांसी लगाने से मौत की सूचना है। भाई ने तहरीर दी है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।