कासगंज: बेकाबू होकर बम्बे में गिरी कार,  बाल बाल बचे सवार...तीव्र मोड़ बन रहा हादसों की वजह

पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को निकलवाया बम्बे से बाहर

कासगंज: बेकाबू होकर बम्बे में गिरी कार,  बाल बाल बचे सवार...तीव्र मोड़ बन रहा हादसों की वजह

कासगंज, अमृत विचार। थाना अमांपुर क्षेत्र के सिढपुरा रोड स्थित बाछमई पुल क्षतिग्रस्त होने से एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर बम्बे में गिर गई। गनीमत रही की इस हादसे में कार सवार लोगों के मामूली चोट आई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने बम्बे में गिरी कार को क्रेन के माध्यम से बाहर निकलवाया है। हादसे को लेकर पीडब्लूडी विभाग की लापरवाही सामने आई है।

एटा जनपद के थाना मिरहची क्षेत्र के अचलपुर गांव निवासी राकेश पुत्र नेत्रपाल अपने साथी हरिओम पुत्र हेम सिंह के साथ स्विफ्ट कार में सवार अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे, जैसे ही उनकी कार अमांपुर थाना क्षेत्र के बाछमई पुलिया पर पहुंची, तभी तीव्र मोड़ होने की वजह से अनियंत्रित होकर कार बम्बे के पुल से नीचे जा गिरी। वहीं पुल से होकर गुजर रहे अन्य लोगों ने इस हादसे की सूचना अमांपुर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार लोगों को सुरक्षित कार से बाहर निकाला। बम्बे में गिरी कार को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया। बता दें कि इससे चार दिन पहले भी एक कार अनियंत्रित होकर इस पुल से बम्बे में गिरी थी। हादसे पुल पर तीव्र मोड़ होने और एक तरह पुल टूटने की वजह से होते हैं, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग ने इन हादसों को रोकने के लिए ना तो पुल की मरम्मत कराई है और ना सावधानी जैसा कोई बोर्ड लगवाया है। अमांपुर थाना प्रभारी चंचल सिरोही ने बताया कि कार में दो लोग सवार थे। जिनके मामूली चोट आई हैं। कार को क्रेन की मदद से बाहर निकला गया है।

ताजा समाचार

शीतलहर से इंसान और बेजुबान ठिठुरने को मजबूर: कानपुर में सर्दी लगने के कारण युवक और अधेड़ की मौत
नोटिस का ACP मोहसिन ने दिया जवाब, कहा- पत्नी और बेटा अस्पताल में भर्ती, Kanpur IIT की पीएचडी छात्रा के यौन शोषण का मामला
कानपुर में महिला से छेड़छाड़, सड़क पर घसीट कपड़े फाड़े: लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर हो गया फरार
कानपुर में ऑनलाइन टॉस्क का झांसा देकर 25 लाख ठगे: निवेश के नाम पर 500 से अधिक लोगों की रकम हड़पी
मैंने संन्यास नहीं लिया, सिर्फ सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया है: रोहित शर्मा
Bareilly: नगर निगम में पैसों का खेल! पार्षदों ने लगाए कई गंभीर आरोप, मेयर ने अफसरों की दी कार्रवाई की चेतावनी