अयोध्या: नवविवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव, पुलिस ने कब्जे में लिया मोबाइल फोन, जानें वजह

अयोध्या: नवविवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव, पुलिस ने कब्जे में लिया मोबाइल फोन, जानें वजह

मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या के खंडासा थाना क्षेत्र के जयराजपुर गांव में रविवार सुबह घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में एक नव विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला। मृतका के भाई राजेश मौर्या की सूचना पर नायब तहसीलदार मिल्कीपुर ने स्थानीय पुलिस एवं फारेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 

वैशाली (25) का विवाह इसी वर्ष फरवरी माह में जयराजपुर गांव निवासी सरवन मौर्य के साथ हुआ था। सुबह देर तक सो कर न उठने पर सास ने बहू के कमरे का दरवाजा खोला और बहू को फंदे से लटकता देख जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगी। चीख पुकार सुनकर भारी संख्या में आस-पास के लोग भी इकट्ठा हो गए और मृतका के मायके और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पति सरवन मौर्य नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करता है, जो महीने भर पहले से ही नोएडा में ही है। 

वैशाली अपने सास ससुर के साथ घर पर ही रह रही थी। नव विवाहिता की आत्महत्या के कारणों का अभी कोई सुराग नहीं लग सका है। मृतका मोबाइल फोन का उपयोग करती थी, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। खंडासा थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मृतका मोबाइल फोन कब्जे में लिया गया है, घटना की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें- नया साल-नई उम्मीद: कानपुर में कन्वेंशन सेंटर का काम अंतिम चरण में, शहर के आर्थिक विकास को मिलेगा नया आयाम