चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर, थर्टीफस्ट का जश्न जरा संभलकर

- सुरक्षा के लिहाज से डॉग और बम स्क्वाड के साथ उतरी पुलिस - नशे में वाहन चलाने वालों पर नजर, पकड़े गए तो जाओगे जेल 

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर, थर्टीफस्ट का जश्न जरा संभलकर

हल्द्वानी, अमृत विचार : नए साल का जश्न जगह-जगह शुरू हो चुका है और पुलिस ने जश्न मनाने वालों के साथ खलल डालने वालों के लिए चेतावनी जारी कर दी है। पुलिस ने सख्त हिदायत दी है कि नए साल के जश्न के दौरान नशे में वाहन न चलाएं। ऐसे में पकड़े गए तो नए साल का जश्न जेल में मनाना पड़ सकता है। जश्न में खलल डालने वालों की जगह भी जेल ही होगी। 


एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर रविवार को कोतवाल राजेश कुमार यादव डॉग स्क्वाड टीम के साथ हल्द्वानी बस अड्डे पहुंचे। डॉग स्क्वाड की मदद से बस अड्डा परिसर के साथ ही बाजार और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग की गई। काठगोदाम पुलिस ने भी एहतियाती कार्रवाई की। एसएसपी ने बताया कि पार्टी के दौरान सड़क हादसों को लेकर गंभीरता बरती जा रही है।

तेज रफ्तार या नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पहाड़ से मैदान और मैदान से पहाड़ की ओर जाने वालों पर खास नजर है। किसी भी प्रकार से शहर का माहौल खराब करने, हुड़दंग करने, सार्वजनिक रूप से शराब पीने वालों को हवालात में डाला जाएगा। टैक्सी, बसों में अधिक सवारियां ढोने पर वाहन सीज किया जाएगा।