एसटीएच में जटिल ऑपरेशन से 17 वर्षीय युवक हुआ ठीक

एसटीएच में जटिल ऑपरेशन से 17 वर्षीय युवक हुआ ठीक

हल्द्वानी, अमृत विचार: डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में 17 वर्षीय युवक के बांये हाथ की कोहनी की हड्डी का जटिल ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया, जिससे युवक ठीक हो गया। यह ऑपरेशन एसटीएच में पहली बार किया गया। चंपावत निवासी नवीन चन्द्र को सात वर्ष की उम्र में हाथ में चोट लगी थी, लेकिन समय पर उपचार न मिलने के कारण उसकी बांये हाथ की हड्डी टेढ़ी जुड़ गई और हाथ अंदर की तरफ मुड़ गया था। परिजनों ने उसे कई चिकित्सालयों में दिखाया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।

 

बाद में वह एसटीएच के अस्थि रोग विभाग में उपचार के लिए पहुंचे। चिकित्सकों ने जांच के बाद पाया कि युवक के हाथ में क्यूबिटस वेरस गनस्टॉक विकृति (जो हड्डी के मध्य रेखा की ओर झुकी होती है) है। इसके बाद डॉ. पंकज सिंह के दिशा-निर्देशन में डॉ. कृष्ण देव सिंह यादव और उनकी टीम ने ऑस्टियोटॉमी विधि से हड्डी को काटकर इम्प्लांट डाला और ऑपरेशन को सफलता से पूरा किया। यह ऑपरेशन निजी चिकित्सालयों में काफी महंगा होता। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने अस्थि रोग विभाग के डॉक्टरों को बधाई दी।