कासगंज: कोल्ड स्टोर को चोरों ने बनाया निशाना, ट्रांसफार्मर का तेल और तार लेकर हो गए फरार

कासगंज: कोल्ड स्टोर को चोरों ने बनाया निशाना, ट्रांसफार्मर का तेल और तार लेकर हो गए फरार

सोरोंजी, अमृत विचार: सोरोंजी क्षेत्र के गांव मल्लाह नगर में स्थित एक कोल्ड स्टोर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर कोल्ड स्टोर में लगे बड़े ट्रांसफार्मर को खोलकर तेल और कॉपर के तार आदि चोरी कर ले गए। कोल्ड स्टोरेज स्वामी का अनुमान है कि लगभग चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। 

मल्लाह नगर पर श्री राम कोल्ड स्टोर है। शनिवार की रात चोरों ने कोल्ड स्टोर की बिजली सप्लाई काट दी। इसके बाद चोरों ने वहां लगा ट्रांसफार्मर को खोल लिया। उसमें से तेल और कॉपर की क्वाइल आदि चोरी कर ली। सुबह जब कोल्ड स्टोर के कर्मियों ने ट्रांसफार्मर खुला देखा तो इसकी जानकारी हुई। 

मामले की जानकारी कोल्ड स्टोर स्वामी अनुज कुमार को दी। वह सूचना पर कोल्ड स्टोर पर पहुंच गए। मामले की तहरीर पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि चोरी में लगभग चार लाख रुपये का नुकसान हो गया है। चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर मुआयना की। इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने जानकारी दी कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: लड़की को युवक ने दी धमकी...शादी कर ले नहीं तो तेरे मां-बाप को मार दूंगा

ताजा समाचार