Bareilly: BDA की बड़ी कार्रवाई, 5 अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुलडोजर

Bareilly: BDA की बड़ी कार्रवाई, 5 अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुलडोजर

बरेली, अमृत विचार : बरेली विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने बृहस्पतिवार को रहपुरा चौधरी में पांच निर्माणाधीन अवैध कॉलोनियों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।

दोपहर में प्रवर्तन टीम इज्जत नगर थाना क्षेत्र के रहपुरा चौधरी पहुंची। जहां इकराम बेग आदि की ओर से करीब 7000, 5000 और 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति के तीन अवैध कालोनियां विकसित की जा रही थीं। पास में ही छत्रपाल आदि के द्वारा 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, भूखंड का काम किया जा रहा था। शोएब, मुनीफ, मोहनिस आदि के द्वारा करीब 5000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी विकसित करने का काम किया जा रहा था। इन सभी अवैध निर्माण को बीडीए की टीम ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।

टीम में अवर अभियंता रमन अग्रवाल, अजीत साहनी, सीताराम एवं सहायक अभियंता अनिल कुमार, सुनील कुमार आदि शामिल रहे। बीडीए की टीम ने लोगों को सजग करते हुए बताया कि भूमि और मकान खरीदने से पहले मानचित्र स्वीकृति के बारे में प्राधिकरण से जानकारी कर लें, ताकि भविष्य में दिक्कत न हो।

यह भी पढ़ें- Bareilly: डॉक्टर से 13 लाख रुपये की ठगी, प्लाट बेचने के नाम पर लगा दिया चूना

ताजा समाचार

कन्नौज में अन्तर्जनपदीय बाइक चोर गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, तीन फरार: नोएडा, फर्रुखाबाद के साथ इन जनपदों से करते थे चोरी
Allahabad High Court Decision : धार्मिक समूहों के बीच वैमनस्यता फैलाने के मामले में मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर रोक
कासगंज : झोपड़ी डालकर रह रहे बाहरी लोगों का पुलिस ने किया सत्यापान
यूओयू को मिलेगी 12 बी की मान्यता, यूजीसी ने किया निरीक्षण
एक देश, एक चुनाव के लिए 39 सदस्यीय संयुक्त संसदीय समिति गठित, पीपी चौधरी हो सकते हैं अध्यक्ष 
वह अपना दुश्मन खुद है...हजारे ट्रॉफी से बाहर किए जाने पर पृथ्वी शॉ की भड़ास को एमसीए ने किया खारिज