बदायूं: अनाज लदे ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत
मंगलवार सुबह थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव भवानीपुर के पास हुआ हादसा
ओरछी, अमृत विचार। परिजनों के भरण पोषण के लिए पास के जिला संभल में मजदूरी करने जा रहे युवक की साइकिल को अनाज भरकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। हादसे में साइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने एक युवक की मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हादसा थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में आसफपुर-चंदौसी मार्ग स्थित गांव भवानीपुर स्थित मंदिर के पास हुआ। गांव भवानीपुर निवासी सूरजपाल उर्फ नन्हें (38) पुत्र हरिओम मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते थे। वह लगभग आठ किमी दूर जाकर चंदौसी जाकर मजदूरी करते थे और शाम को वापस लौट आते थे। मंगलवार सुबह लगभग सात बजे वह और उनके गांव निवासी बॉबी पुत्र प्रहलाद मजदूरी करने के लिए साइकिल से चंदौसी जा रहे थे। चंदौसी की ओर से तेज रफ्तार से आए अनाज लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी साइकिल को रौंद दिया। ट्रैक्टर का पहिया सूरजपाल के ऊपर से गुजर गया। साइकिल सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वह मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर खून से लथपथ पड़े रहे। राजमार्ग से गुजर रहे लोगों ने पहचान करके उनके परिजन और पुलिस को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। पुलिस ने परिजनों को समझाकर घायलों को आसफपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने दोनों घायलों को रेफर कर दिया। जहां चिकित्सक ने सूरलपाल को मृत घोषित कर दिया। परिवार में कोहराम मच गया। सूरजपाल की पत्नी सुनीता, बच्चे रोशनी, निक्की, सोनू, मोनू, गीता का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि सूरजपाल के कुछ साल पहले बीमार होने की वजह से इलाज के लिए उनकी जमीन बिक गई थी। अब उनके परिवार के पास डेढ़ बीघा जमीन ही बची है। एक बेटी की शादी कर दी थी जबकि चार बच्चे छोटे हैं। थाना प्रभारी इंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में युवक की मौत हुई थी। अनाज ले ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिस के पास है। शिकाय पत्र आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बदायूं: किशोर से कुकर्म करने वाले को अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
