Bareilly: मोबाइल में लिंक खोलते ही युवती के उड़े होश, बैंक अकाउंट हो गया खाली
By Vikas Babu
On
बरेली, अमृत विचार: बारादरी के आनंद विहार कॉलोनी निवासी युवती के खाते से साइबर ठगों ने 60 हजार रुपये उड़ा लिए। शिकायत पर बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़िता राजप्रीत ने बताया कि पीलीभीत रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में उनका खाता है।
7 फरवरी को उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लिंक आया। जिसे खोलने पर खाते से 60 हजार रुपये कट गए। उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद खाता होल्ड कर धनराशि रोक दी गई। पीड़िता ने धनराशि प्राप्त करने के लिए थाना बारादरी में तहरीर देकर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: सड़क निर्माण में हो गया खेल, घटिया सामग्री का किया इस्तेमाल, ठेकेदारों में हड़कंप