संभल: 46 साल बाद खुले मंदिर में पहुंचे किष्किंधा से पधारे हनुमान, गूंजे सीता राम के जयकारे
संभल, अमृत विचार। किष्किंधा से चलकर संभल पहुंचे रथ ने बुधवार को शहर के मंदिरों का भ्रमण किया। कड़ी सुरक्षा के बीच रथ खग्गू सराय के प्राचीन मंदिर पर पहुंचा तो मुस्लिम आबादी के बीच सीता राम के जयकारे गूंजने लगे। इस दौरान रथ में विराजमान हनुमान जी की प्रतिमा को मंदिर के गर्भगृह में ले जाया गया। दो घंटे से ज्यादा समय तक रथ इस इलाके में रहा।
किष्किंधा से गोविंदानंद सरस्वती महाराज हनुमान जी की उत्सव प्रतिमा को रथ में सवार कराकर भारत के प्रमुख तीर्थ मंदिरों का भ्रमण कराने के लिए निकले हैं। इसी यात्रा के दौरान रथ मंगलवार को संभल पहुंचा था। बुधवार सुबह को गोविंदानंद सरस्वती महाराज ने हनुमान जी को खग्गू सराय के प्राचीन मंदिर में लेकर जाने का कार्यक्रम बताया तो पुलिस प्रशासन सुरक्षा इंतजामों के लिए सक्रिय हो गया। कल्कि मंदिर से खग्गू सराय मंदिर तक के रास्ते में जगह-जगह पुलिस की तैनाती कर दी गई। हनुमान जी के रथ ने खग्गू सराय का रुख किया तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी रथ के साथ चल पड़े। रथ के साथ चल रहे श्रद्धालु सीता राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
रथ शंकर कालेज चौराहा से अस्पताल चौराहा,एजेंटी तिराहा,आर्य समाज रोड होता हआ खग्गू सराय पहुंचा। यहां रथ को मुख्य मार्ग पर रोकने के बाद हनुमान जी की प्रतिमा को रथ से उतारकर गोविंदानंद सरस्वती महाराज पैदल लेकर चले। खग्गू सराय के प्राचीन मंदिर पर श्रद्धालुओं ने गोविंदानंद सरस्वती महाराज व हनुमान जी का जोरदार स्वागत किया। यहां हनुमान जी मंदिर में विराजे और फिर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। यहां भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। सुरक्षा व्यवस्था के लिए जहां बड़ी तादाद में पीएसी के जवान तैनात थे। वहीं कई थाना प्रभारी और भारी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया था।
मंदिर में पूजा अर्चना के बाद हनुमान जी वापस रथ में विराजे और यात्रा आगे बढ़ी। रथ में विराजमान हनुमान जी को संभल के कई प्रमुख तीर्थ मंदिरों में ले जाया गया। गोविंदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि त्रेतायुग में हनुमान जी भगवान श्री राम के साथ थे तो द्वापर में श्रीकृष्ण का साथ उन्होंने दिया था। अब कलियुग में भगवान कल्कि के रूप में संभल में अवतार लेंगे तो हनुमान जी को तो उनके साथ आना ही है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह,नगर हिंदू सभा अध्यक्ष कमलकांत तिवारी,शोभित शास्त्री सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
हनुमान जी की गदा लेकर चले सीओ अनुज चौधरी
अपने खास अंदाज और कार्यप्रणाली से चर्चित सीओ अनुज कुमार चौधरी बुधवार को एक बार फिर से चर्चा में आ गए। हनुमान जी रथ में सवार होकर खग्गू सराय पहुंचे तो रथ मुख्य मार्ग पर ही रुक गया था। स्वामी गोविंदानंद सरस्वती महाराज हनुमान जी की प्रतिमा को रथ से उतारकर लेकर चले तो उन्होंने हनुमान जी की गदा सीओ अनुज कुमार चौधरी को थमा दी। इसके बाद स्वामी गोविंदानंद सरस्वती महाराज के साथ सीओ अनुज कुमार चौधरी हाथ में गदा लेकर चल रहे थे। गदा लेकर चलते सीओ अनुज कुमार चौधरी का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सीओ अनुज कुमार चौधरी हनुमान भक्त हैं। ऐसे में उनके गदा लेकर चलते फोटो व वीडियो को उनके सोशल मीडिया फेंड्स ने जमकर वायरल किया।
यह भी पढ़ें- Bareilly: न्यू ईयर के जश्न में डूबा शहर, डीजे पर जमकर थिरके बरेलियंस, बोले- अलविदा 2024