Gonda News: कौड़िया एसएचओ लाइन हाजिर, धानेपुर एसओ का तबादला

राकेश कुमार राय धानेपुर व अरविंद कुमार सिंह  बनाए गए कौडिया के नए एसएचओ 

Gonda News: कौड़िया एसएचओ लाइन हाजिर, धानेपुर एसओ का तबादला
demoa image

गोंडा, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने शनिवार देर रात पुलिस महकमें में फेरबदल किया है। इस फेरबदल में कौड़िया एसएचओ रहे दुर्गविजय सिंह की कुर्सी छिन गयी है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में उन्हे लाइन हाजिर किया गया है। गैर परिक्षेत्र  तबादला होने पर धानेपुर थानाध्यक्ष रहे सुनील सिंह को भी लाइन भेजा गया है। 

कटरा बाजार थाने में तैनात रहे इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह को एसपी ने कौड़िया थामे की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर राकेश कुमार राय को धानेपुर थाने का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है‌।

ये भी पढ़ें- गोंडा: खराब प्रगति पर भड़कीं डीएम, बभनजोत व रुपईडीह अधीक्षक का रोका वेतन

 

ताजा समाचार