बहराइच: लाइट और डीजे की दुकान में सेंध लगाकर लाखों की चोरी

आठ माह में दूसरी बार दुकान में हुई चोरी, पहली चोरी का नहीं हो सका खुलासा

बहराइच: लाइट और डीजे की दुकान में सेंध लगाकर लाखों की चोरी

जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। जिले के लखनऊ गोंडा मार्ग स्थित सना डीजे एवं लाइट की दुकान में शनिवार रात को चोरों ने सेंध लगा दी। इसके बाद ढाई लाख से अधिक की संपत्ति चोर उठा ले गए। दुकान में आठ माह में दूसरी बार चोरी हुई है। अप्रैल माह में हुई चोरी का अभी तक पुलिस ने खुलासा नहीं किया है।

जरवल रोड थाना क्षेत्र के लखनऊ गोंडा मार्ग के निकट अली नगर गांव बसा हुआ है। गांव में हनुमान मंदिर के निकट गोंडा जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बेलहरी निवासी वाहिद खान पुत्र अली हसन की लाइट और डीजे की दुकान संचालित है। थाने में तहरीर देकर वाहिद का कहना है कि शनिवार देर रात को अज्ञात चोरों ने दुकान में पीछे से सेंध लगा दी। 

WhatsApp Image 2024-12-29 at 13.20.12_3b51d75b

इसके बाद चोरों ने एक जनरेटर, छह डीजे मशीन, 20 यूनिट हॉर्न, ट्यूटर बेस स्पीकर 18 इंच दो, नौ माइक, 21 डिस्को लाइट, 29 हजार रूपये नकदी चोर उठा ले गए। रविवार सुबह दुकान मालिक जब दुकान पहुंचा, तब चोरी की जानकारी हुआ। वाहिद खान के मुताबिक लगभग ढाई लाख की संपत्ति चोरी हुई है। पीड़ित की सूचना पर डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। 

WhatsApp Image 2024-12-29 at 13.20.13_2e781c41

आठ माह में दूसरी बार हुई चोरी
अली नगर गांव में वाहिद की दुकान में अप्रैल माह में भी चोरी हुई थी। तब भी चोरों ने दो लाख के सामान और 30 हजार रूपये नकदी लेकर चले गए थे। जिसका खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर सकी है।

ये भी पढ़ें- बहराइच: कंप्यूटर की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

ताजा समाचार