उत्तराखंड में नए साल पर देर रात तक जश्न मना सकेंगे पर्यटक

उत्तराखंड में नए साल पर देर रात तक जश्न मना सकेंगे पर्यटक

देहरादून, अमृत विचार: उत्तराखंड में खुशनुमा बने मौसम और हिल स्टेशनों पर बर्फबारी के बीच पर्यटकों में नए साल के स्वागत को लेकर उत्साह चौथे आसमान पर है। लगातार बढ़ रही सैलानियों की भीड़ के मद्देनजर अब सरकार भी जश्न की मुकम्मल तैयारियों के मूड में है। यही वजह है कि 31 दिसंबर की देर रात तक सैलानियों को जश्न मनाने के लिए विशेष छूट प्रदान करने की तैयारी है।

  31 दिसंबर और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए नैनीताल, मसूरी, धनौल्टी, चकराता, चोपता, कौसानी और औली जैसे स्थलों पर होटल और होम स्टे पैक हो चुके हैं। हिमाचल के मनाली और शिमला में जाम के कारण पर्यटक उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों की तरफ रुख कर रहे हैं। होटल-रेस्टोरेंट की ओर से भी पर्यटकों के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। 

सरकार भी मौका भुनाने की जुगत में 

नए साल पर पर्यटन से जुड़े लोगों, जैसे होटल मालिक, गाइड, ट्रैवल एजेंसियां, कैब ड्राइवर और हस्तशिल्प विक्रेताओं को भी पर्यटकों से नई उम्मीदें हैं। वहीं, सरकार भी यह खास मौका भुनाने में जुटी है। तमाम शहरों में जहां जाम से पर्यटकों को बचाने के लिए इंतजाम हैं तो पर्यटकों का आनंद बढ़ाने के लिए सरकार सुरक्षा के तमाम कदम उठा रही हैं। पर्यटक नए साल का निर्बाध स्वागत कर सकें इसके लिए सरकार 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पर्यटकों को देर रात तक जश्न मनाने के लिए छूट देने पर भी काम कर रही है।


होटल, रेस्टोरेंट खुले रहेंगे पूरा समय

नववर्ष पर पर्यटकों के उमड़ने की संभावना के बीच सरकार ने कहा है कि पर्यटकों की सुविधा के लिए होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे पूरे समय खुले रहेंगे। श्रम विभाग के उप सचिव शिव विभूति रंजन ने शनिवार को आदेश भी जारी किया है जिसमें राज्य में रेस्टोरेंट, होटल और ढाबा आदि को सातों दिन, चौबीसों घंटे खुले रखने की अनुमति दी गई है।