नैनीताल में नए साल पर ठंडी गुफा का लुत्फ लेंगे पर्यटक
नैनीताल, अमृत विचार : लोक निर्माण विभाग द्वारा नैनीताल में किये जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य के तहत अब बारा पत्थर तिराहे के पास स्थित एसी केव गुफा में एक ग्लास फाइबर हट का निर्माण किया जा रहा है, जो पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण बनेगा।
इस हट का डिजाइन जंगल थीम पर आधारित है, इसे इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि पर्यटक यहां बैठकर आराम कर सकेंगे और ठंडी हवा का आनंद ले सकेंगे।
लोनिवि के सहायक अभियंता जीएस जनौटी के अनुसार, इस हट का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। इस हट के माध्यम से पर्यटकों को बरसात के मौसम में बारिश से बचने के लिए एक सुरक्षित स्थान मिलेगा। गुफा से निकलने वाली ठंडी हवा पर्यटकों को गर्मी से राहत देगी। लोनिवि ने गुफा के सौंदर्यीकरण कार्य को भी पूरा कर लिया है। अब विभाग का लक्ष्य नए साल के अवसर पर इस गुफा को पर्यटकों के लिए खोलने का है। इस कदम से नैनीताल आने वाले पर्यटक इस आकर्षक और ठंडी गुफा का अनुभव ले सकेंगे, जो उन्हें और भी सुखद समय बिताने का मौका प्रदान करेगा।