Mahakumbh 2025: यात्री मिलते रहे तो हर 10 मिनट में चलेगी बस...महाकुंभ में कानपुर की 450 बसें लगेंगी, श्रद्धालुओं की सभी बसों में GPS
मार्गों पर टीमें तैनात होंगी, कंट्रोलरूम ने रखी जाएगी नजर
कानपुर, (जमीर सिद्दीकी)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन कानपुर परिक्षेत्र की 450 बसों को महाकुंभ ड्यूटी पर लगाएगा। यात्री मिलते रहे तो हर 10 मिनट में बस रवाना की जाएगी। महाकुंभ जाने वाली सभी बसों में जीपीएस लगाया गया है जिसके जरिये बसों पर निगाह रखने के लिए कई कंट्रोलरूम भी बनाए गए हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने यूपी के अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई प्रांतों तक अपनी बसों के माध्यम से मजबूत संसाधन का जाल बुना है। कानपुर परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार ने परिक्षेत्र की 661 बसों में से 450 बसों को महाकुंभ में लगाने की रूपरेखा तैयार की है। यूपी और अन्य प्रांतों की सरकारी बसों की एक दूसरे से ऐसी कनेक्टिविटी दी गई है कि किसी भी श्रृद्धालु को बसों का इंतजार नहीं करना पड़े।
ढाबों पर बस रुकी तो खैर नहीं
श्रृद्धालुओं को लेकर जाने वाली बसें कहीं ढाबे पर रुकीं तो चालक, परिचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन बसों पर निगाह रखने के लिए 500 से अधिक परिवहन कर्मी मुख्य मार्गों पर तैनात रहेंगे ताकि कोई बस लेट नहीं हो। इन सभी बसों का लेखाजोखा अधिकारी रखेंगे कि कितने बजे कहां से बस चली और कितने बजे कहां पहुंची। जरा भी मानक से बस हटी तो तुरंत चालक, परिचालक से जवाब तलब होगा।
कानपुर की 450 बसें महाकुंभ में लगाई जाएंगी। इन बसों की दूसरे प्रांत की बसों से भी कनेक्टिविटी दी गई है। कहीं से श्रृद्धालु कानपुर के शहीद मेजर सलमान खान झकरकटी बस अड्डा पहुचेंगे तो यहां बसें रिजर्व रहेंगी जो बिना देरी प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएंगी।- राजीव कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, (कानपुर परिक्षेत्र)
ये भी पढ़ें- Kanpur News: SIT के सामने अपना पक्ष रखेंगे ACP मोहसिन खान: शहर में घूमते दिखे, IIT छात्रा की बढ़ाई गई सुरक्षा