लखीमपुर खीरी : गिरफ्तारी और मुआवजे के आश्वासन पर माने परिजन, दफनाया शव

24 घंटे तक चली बातचीत के बाद निकला नतीजा

लखीमपुर खीरी : गिरफ्तारी और मुआवजे के आश्वासन पर माने परिजन, दफनाया शव

ईसानगर/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के धुंधाकलां गांव निवासी संजय की मौत मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे परिजन व ग्रामीणों के बीच दूसरे दिन भी काफी देर तक जद्दोजहद होती रही। पुलिस के दो आरोपियों को हिरासत में लेने और तहसीलदार व सीओ के मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर शाम करीब तीन बजे परिजन व ग्रामीण मान गए। इसके बाद पुलिस बल की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

ईसानगर थाना क्षेत्र के धुंधाकलां गांव निवासी लापता संजय राजपूत (20) का शव पांचवे दिन बुधवार की शाम गन्ना के खेत में लगे बबूल के पेड़ से लटकता मिला था। परिवार वालों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाते हुए गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया था। पोस्टमार्टम के मृत्यु का कारण हैंगिंग आया है। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की शाम संजय राजपूत का शव उसके गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजन तमाम ग्रामीणों के साथ धुंधाकलां-खजुहा मार्ग पर पहुंचे और शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे थे। सूचना पर सीओ  सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी मांगों पर अड़ गए।

मौके पर पहुंचे धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने भी मान मनौव्वल की, लेकिन परिजन नहीं माने और मांगे पूरी न होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। शुक्रवार सुबह फिर भाजपा जिला महामंत्री विनोद लोधी, सीओ धौरहरा प्रीतम पाल सिंह, धौरहरा प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा, खमरिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय, ईसानगर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार, तहसीलदार आदित्य विशाल गांव पहुंचे और परिजनों को आश्वासन देते हुए पांच लाख का मुआवजा, भूमि का पट्टा और आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। तब जाकर करीब तीन बजे शांम को परिजनों ने शव को दफनाया। पुलिस ने आरोप हवलदार सिंह, और बृजेश सिंह को हिरासत में ले लिया है। वहीं सीओ धौरहरा पीपी सिंह का कहना है दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूंजतांछ की जा रही है। शव का अंतिम संस्कार किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : बकरी चराने गए चरवाहे पर बाघ ने किया हमला, घायल 

ताजा समाचार

Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर