लखीमपुर खीरी: किशोर का पेड़ से लटका मिला शव, परिजन बोले- बेटे की हुई है हत्या

लखीमपुर खीरी: किशोर का पेड़ से लटका मिला शव, परिजन बोले- बेटे की हुई है हत्या

लखीमपुर खीरी/बेहजम, अमृत विचार: थाना फरधान क्षेत्र के गांव गौरिया निवासी व्यापारी के 14 वर्षीय बेटे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसका शव गांव के बाहर पेड़ से लटका बरामद हुआ है। गले में रस्सी का फंदा कसा हुआ था। परिजनों का कहना है कि शव पर चोटों के निशान हैं। परिवार वालों ने हत्या कर शव लटकाने का संदेह जताया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। 

गांव गौरिया निवासी छोटे लाल गौतम की बेहजम में मशीनरी स्टोर के नाम से दुकान हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे उनका पुत्र मोहित (14) घर से गया था। उसने अपनी मां से कहा था कि वह बेहजम स्थित दुकान पर जा रहा है, लेकिन वह शाम तक न तो दुकान पर पहुंचा और न ही घर वापस आया। उसके पिता जब घर पहुंचे और मोहित के बारे में पूछा तो पता चला कि वह दुकान पर गया था। इससे परिवार वाले चिंतित हो उठे। 

आसपास रिश्तेदारों में पता किया। जब कोई पता नहीं चला तो परेशान परिवार वालों ने ग्रामीणों के साथ उसकी गांव और आसापास के खेतों में तलाश की, लेकिन मोहित का कोई पता नहीं चल सका। सुबह परिवार वालों ने फिर तलाश शुरू की तो उसका शव गांव के उत्तर नीम के पेड़ से लटकता हुआ मिला। 

शव देख कर परिजनों में चीख पुकार मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। उसके घर में महिलाओं में कोहराम मच गया। परिवार वालों का कहना है कि जिस जगह पर बेटे का शव मिला है। उस जगह वह लोग रात में तलाश कर गए थे। उस वक्त वहां पर कुछ भी नहीं मिला था। बेटे के गले में रस्सी का फंदा कसा हुआ था। शव पर चोट के निशान भी मिले हैं। 

परिवार वालों का कहना है कि चोटों से साफ जाहिर होता है कि मोहित की हत्या की गई है। आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को लटकाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। परिवार वालों से भी पूछताछ की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: मोबाइल लूटने वाला गिरोह शहर में हुआ सक्रिय, तीन लोगों से लूट

ताजा समाचार

Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर
IPS Transfer: बिहार सरकार ने किया 62 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, राजीव मिश्रा को मिली यह बड़ी जिम्मेदारी