कासगंज: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल
कासगंज, अमृत विचार: अलीगंज पटियाली हाइवे मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार ग्रामीण को टक्कर मार दी। हादसे में 40 वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि 35 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल से बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
गांव सनौढ़ी नकारा निवासी 40 वर्षीय सरवन पुत्र ऋषीपाल सिंह अपने साथी 35 वर्षीय लक्ष्मण सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह के साथ किसी काम के लिए अलीगंज गए हुए थे। शुक्रवार की रात्रि साढे़ नौ बजे के लगभग बाइक से वापस घर लौट रहे थे, तभी दरियावगंज के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सरवन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लक्ष्मण बुरी तरह से घायल हो गया।
हादसे की सूचना पर पहुंचे पटियाली इंस्पेक्टर राधेश्याम ने घायल लक्ष्मण को पटियाली सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां हालत में कोई सुधार न होने पर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज को भेजा गया है। घटना के बाद वाहन चालक रात का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। मृतक के भाई अर्जुन ने बताया कि उनका भाई और घायल लक्ष्मण दोनों लोग अलीगंज से अपने गांव आ रहे थे, जैसे ही पटियाली थाना क्षेत्र के गांव दरियावगंज के समीप पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
जिसमें उनके भाई की मौके पर मौत हो गई। घायल को जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर कर दिया है। पटियाली थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी। मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- कासगंज: ई-रिक्शा के नीचे दबा मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम