लखीमपुर खीरी: पुलिस ने तीन बदमाश दबोचे, सीतापुर हाईवे पर की थी लूटपाट

लखीमपुर खीरी: पुलिस ने तीन बदमाश दबोचे, सीतापुर हाईवे पर की थी लूटपाट

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना खीरी की पुलिस चौकी ओयल क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम सीतापुर हाईवे पर बाइक सवार के साथ लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से पीड़ित का लूटा मोबाइल भी बरामद हुआ है। तीनों बदमाश पड़ोसी जनपद सीतापुर के रहने वाले हैं।  

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने बाइक से अपने गांव सीतापुर जिले के थाना हरगांव के गांव पकरिया जा रहे नीरज कुमार को पुलिस चौकी ओयल क्षेत्र में हाईवे पर स्थित मुक्तिधाम के पास रोक लिया था और उसे बंधक बनाकर पिटाई कर बांध कर डाल दिया था। सूचना पर जब पुलिस ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंची तो हड़बड़ाहट में बदमाश अपनी बाइक मौके पर छोड़कर भाग निकले थे। 

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की। बाइक के आधार पर पुलिस ने जब जांच तेज की तो पुलिस बदमाशों तक पहुंच गई। शनिवार की देर रात पुलिस ने सीतापुर जिले के थाना इमलिया सुल्तानपुर के गांव परई रायपुर निवासी दिलीप सिंह, निशांत सिंह और राहुल गौतम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गा मोबाइल फोन भी बरामद किया है। 

एसपी ने घोषित किया पुरस्कार 
सीतापुर हाईवे पर लूटपाट की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा करने पर एसपी गणेश प्रसाद साहा ने पुलिस टीम को बधाई दी। साथ ही टीम को उत्सावर्धन के लिए दस हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। खुलासा करने वाली टीम में एसआई प्रवीर कुमार गौतम, एसआई नदीम अहमद खान, सिपाही प्रमेश कुमार, मंदीप सिंह और पंकज निर्मल शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: ध्वस्तीकरण में पक्षपात का आरोप, दुकानदारों ने दिया धरना, कहा- रसूखदारों पर प्रशासन मेहरबान