Ayodhya News : पैंट में जेब में रखा मोबाइल में फटा, युवक का पैर झुलसा
By Vinay Shukla
On
अयोध्या, अमृत विचार : शहर के मोहल्ला कटरा में एक युवक के जेब में रखे मोबाइल में अचानक विस्फ़ोट हो गया। जिसके चलते युवक झुलस गया।
कोतवाली रुदौली के मोहल्ला कटरा में तौहीद अहमद की जींस पैंट की जेब में रखे मोबाइल से अचानक धुआं निकलने लगा जब तक वह अपनी जेब से मोबाइल निकलता तब तक मोबाइल फट गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह पैंट में लगी आग बुझाई।
मोबाइल फटते ही आसपास अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। झुलसे तौहीद को परिजनों ने निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए भर्ती कराया। युवक के भाई नजीर ने बताया कि पैर का ऊपर का हिस्सा जल और फट गया है। वहीं कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें - सावधान : लखनऊ व उसके पड़ोसी जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, गिरेंगे ओले...ठंडक बढ़ने की उम्मीद