बरेली की बेटी छत्तीसगढ़ में करेगी इंसाफ, जज बनकर दोषियों को सुनाएगी सजा

बरेली की बेटी छत्तीसगढ़ में करेगी इंसाफ, जज बनकर दोषियों को सुनाएगी सजा
अदिति शर्मा अपने परिवार के साथ(फोटो)

बरेली, अमृत विचार : गार्डन सिटी की रहने वाली अदिति शर्मा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की 2023 की परीक्षा पास कर व्यवहार न्यायाधीश (सिविल जज) बनीं हैं। परीक्षा का परिणाम बुधवार को आया है। अदिति ने 2015 में सेंट मारिया से 12वीं, देहरादून से बीएएलएलबी और बीएचयू से एलएलएम किया है। 

वर्तमान में वह बीएचयू से ही पीएचडी कर रही हैं। अदिति के पिता सुनील शर्मा सीजेएम कोर्ट में पेशकार हैं, जबकि भाई आदित्य शर्मा क्रिमिनल लॉयर हैं। आदित्य ने बताया उनके पिता का सपना था कि उनके परिवार में भी कोई जज बने। इसी सपने ने अदिति को प्रेरणा दी। अदिति ने छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा आयोग की परीक्षा दी थी, लेकिन इंटरव्यू नहीं दे सकी थीं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: पति का चाकू से गला काटा, फिर हो गए फरार, अब पत्नी और साले को मिली उम्रकैद की सजा

ताजा समाचार