मुरादाबाद : सफाई कर्मी के सिर में लगी गोली, खंडहर में मिली लाश

जसवीर सिंह के दाहिने हाथ में था तमंचा, परिजनों का हत्या का आरोप

मुरादाबाद : सफाई कर्मी के सिर में लगी गोली, खंडहर में मिली लाश

जसवीर का फाइल फोटो ।

मुरादाबाद, अमृत विचार। गलशहीद थाना क्षेत्र के रहने वाले जसवीर सिंह (33) का खंडहर में शव मिला है। उसके सिर में दाहिनी तरफ गोली लगी थी। जबकि, उसके दाहिने हाथ में ही 312 बोर का तमंचा बरामद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। उधर परिजनों ने साजिश के तहत उसे बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। उधर पुलिस हत्या और आत्महत्या में उलझी हुई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

थाना क्षेत्र के भूड़ा का चौराहा वाल्मीकि बस्ती निवासी जसवीर सिंह नगर निगम में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत थे। वह अपनी पत्नी खुशबू और बेटी नवषरी के साथ रहते थे। वह मंगलवार की दोपहर में खाना खाकर घर से बाहर निकले थे। देर रात तक घर वापस न आने पर परिजनों ने काफी तलाश की, मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका। रिश्तेदारों से लेकर उसके दोस्तों से भी परिजन संपर्क किए, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। जिस पर बुधवार को परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो वह डबल फाटक की तरफ जाता दिखाई दिया। लेकिन, आगे अधिक भीड़ होने के कारण वह नहीं दिखा। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाश शुरू की। उसका शव संभल डबल फाटक पर बने रेलवे विभाग के खंडहर पड़े एक कमरे में मिला। उसके हाथ में तमंचा था। जबकि, उसके सिर में गोली लगी थी। पुलिस ने फौरन शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

बड़े भाई ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
मुरादाबाद, अमृत विचार: जसवीर के बड़े भाई विजयवीर ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके भाई को एक साजिश के तहत पुराने खंडहर में बुलाया गया। जहां पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। उन्होंने दावा किया है कि अगर मामले की पुलिस गहनता से जांच करेगी तो हत्यारोपी सामने आ जाएगा। उनका कहना है कि अंतिम संस्कार के बाद पुलिस को तहरीर दी जाएगी। पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर मामले का खुलासा किया जाएगा। हालाकि, प्राथमिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है।

खंडहर परिसर में सिर्फ रहता है एक परिवार
जिस खंडहर परिसर में सिर में गोली लगी हालत में जसवीर का शव मिला है। उस परिसर में सिर्फ एक कमरे में एक ही परिवार रह रहा है। जबकि, पूरा परिसर खंडहर घोषित किया जा चुका है। ऐसे में सभी कमरे खाली और कंडम स्थिति में पड़े हैं। वहां पर रहे रहे परिवार से भी पुलिस ने पूछताछ कर जानकारी जुटाई है। लेकिन, पुलिस के हाथ भी अभी तक कोई खास क्लू नहीं लगा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

सिर में गोली लगी स्थिति में जसवीर का शव बरामद हुआ है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। उसके भाई की तरफ से हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। लेकिन, अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। - सौरभ त्यागी, थाना प्रभारी गलशहीद

ये भी पढ़ें: मुरादाबाद : दहेज व दुष्कर्म के मामले में कॉमेडियन उस्मान भारती गिरफ्तार