Kanpur नगर निगम सदन की बैठक: महापौर से तीखी बहस के बाद BJP पार्षद ने हाथ झिड़कते हुए छोड़ा सदन, नामांतरण शुल्क का मुद्दा उठाया था

Kanpur नगर निगम सदन की बैठक: महापौर से तीखी बहस के बाद BJP पार्षद ने हाथ झिड़कते हुए छोड़ा सदन, नामांतरण शुल्क का मुद्दा उठाया था

कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम सदन की बैठक शुरू हो चुकी  है। सदन की बैठक में आज पार्षदों को अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को सामने रखने का मौका दिया जाएगा। बता दें, गृह कर नामांतरण को लेकर आज सदन में बवाल होने की आशंका जताई जा रही है। कई पार्षद नामांतरण शुल्क को खत्म करने की मांग करते हुए सदन में हंगामा कर सकते हैं। 

पार्षद पवन गुप्ता और महापौर के बीच हुई बहस

कानपुर (92)

सदन की कार्रवाई के दौरान महापौर और पार्षद पवन गुप्ता के बीच जमकर बहस हुई। दरअसल, पार्षद पवन गुप्ता नामांतरण शुल्क को रद्द करने संबंधी टी-शर्ट पहन के सदन की कार्रवाई में आए थे। उनके द्वारा नामांतरण मुद्दे को उठाने पर महापौर ने उन्हें टोका और चेतावनी देते हुए शांत कराने की कोशिश की। लेकिन पार्षद नहीं माने। थोड़ी देर तक दोनों के बीच चली बहस के बाद पार्षद पवन गुप्ता सदन छोड़कर बाहर आ गए। इस दौरान एक अन्य पार्षद द्वारा सदन से जाने से रोकने पर पवन ने उनका हाथ झिड़क दिया और गुस्से में सदन छोड़कर चले गए।

कानपुर (91)

सदन में नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने कहा कि मैं सदन में रखे गए सुझावों से प्रभावित हुआ। शहर में पार्क का बड़ा मुद्दा है। शहर में 700 पार्क हैं जिनमें कई दिक्कते हैं। हम अभियान चलाकर पार्कों से संबंधित समस्याओं को सुलझाएंगे। जल्द ही सभी पार्कों की हालत अच्छी होगी। केस्को रोड कटिंग की परमिशन पर काम करेंगे। बकाया की समस्या का समाधान कराया जाएगा।

आसपास की जो सड़क खराब है उनको भी सही कराया जाएगा। मेट्रो के साथ मिलकर सड़कों की समस्याओं को खत्म करने का प्रयास करेंगे। कहा कि सफाई कर्मचारियो को लेकर जो मुद्दा आया है उसमें विसंगतियां हैं। आगामी वर्ष 2025 में अहम नए कर्मचारियों रखेंगे और कूड़े की समस्या खत्म करेंगे। घर-घर जाकर डोर टू डोर कूड़े का कलेक्शन करेंगे। फ्री ऑफ़ कोस्ट भी गरीब बस्तियों से कूड़ा उठाएंगे। पार्षदों को मिलने वाले यात्रा भत्ते में बदलाव को लेकर प्रस्ताव बनाकर भेज रहे हैं। प्रस्ताव मंजूर होने पर यात्रा भत्ते को बढ़ाएंगे।

कानपुर (94)

पार्षद नवीन पंडित ने कहा कि पहले हम 300 रुपये गृहकार लेते थे लेकिन आज तीन लाख तक लेते हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur में रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत: एक की मौत, 4 गंभीर, अस्पताल में भर्ती