हरदोई: नशेबाजी में हुई पिटाई से युवक की मौत, गवाही के लिए घर से बुलाया

हरदोई: नशेबाजी में हुई पिटाई से युवक की मौत, गवाही के लिए घर से बुलाया

हरदोई। टार्च चोरी होने के मामले में युवक को उसके घर से बुलाया गया, बाद में उसे शराब पिलाई गई। उसके बाद नशा चढ़ा और आपस में नोंकझोंक होने लगी, उसी बीच दो युवकों ने एक युवक की लाठी-डंडो से पिटाई कर दी और उसे उसके घर के सामने फेंक कर भाग निकले। सोमवार को इतना सब हुआ उसके अगले दिन मंगलवार की शाम पीटे गए युवक की हालत बिगड़ी और फिर उसकी मौत हो गई।

इस बारे में सीओ हरियावां संतोष कुमार सिंह का कहना है कि फिलहाल कोई ज़ाहिरा चोट नहीं है, सच्चाई का पता लगाने के लिए वीडियोग्राफी और डाक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।

बताया गया है कि पिहानी कोतवाली के मझिया निवासी 35 वर्षीय चैतू पुत्र बाबूराम सोमवार की शाम को अपने दरवाज़े पर पड़ा हुआ देखा गया। उसके भाई बहादुर ने बताया था कि टार्च चोरी होने के मामले में बंगाली उसके भाई को गवाही के बहाने बुला ले गया था। उसके बाद बंगाली और पिंटू सिंह ने शराब पिलाई और नशा चढ़ने पर लाठी-डंडो से पिटाई करने के बाद उसके भाई चैतू को दरवाज़े पर फेंक गए। 

मंगलवार की सुबह चैतू का कहना था कि उसे बंगाली और पिंटू ने बुरी तरह पीटा था,उसी के बाद उसकी तबियत बिगड़ी और शाम को मौत हो गई। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए वहां के लोगों से पूछताछ की। 

वहीं सीओ हरियावां संतोष कुमार सिंह का कहना है कि फिलहाल शव के ऊपर कोई ज़ाहिरा चोंट नहीं दिखाई दी है,सच्चाई का पता लगाने के लिए वीडियोग्राफी के बीच डाक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया गया है,उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे कुछ कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:-अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज: मुख्यमंत्री योगी और केशव मौर्य ने कुछ ऐसे किया याद, बताया- 'भारतीय राजनीति का अजातशत्रु'