प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर 47 लाख ठगे
अमृत विचार, रुद्रपुर। मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर फर्जी सीबीआई अधिकारी ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को डराकर डिजिटल अरेस्ट कर 47 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस (कुमाऊं) ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
साइबर थाना प्रभारी अरुण कुमार के अनुसार, नैनीताल निवासी प्रोफेसर ने बताया कि 5 दिसंबर को एक अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई थी। उस व्यक्ति ने कहा कि, आपके आधार कार्ड पर सिम कार्ड लिया गया है, जिससे अवैध लेनदेन किया जा रहा है। धमकी दी कि हम सीबीआई से बोल रहे हैं और आपके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया गया है। उसने मुझे वीडियो कॉल कर स्काइप एप डाउनलोड कराया और वीडियो कॉल पर बने रहने की धमकी देते हुए डरा धमकाकर बैंक खातों की डिटेल ले ली और फिर मामला रफा-दफा करने के नाम पर 5 दिसंबर से 22 दिसंबर तक 47 लाख रुपये जमा करा लिए गए।