Bareilly: सपा नेता गिरफ्तार, अमित शाह पर की थी अभद्र टिप्पणी, भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश
बरेली, अमृत विचार : चौपुला पुल के पास प्रदर्शन के दौरान गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने पर समाजवादी पार्टी के अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता ने रविवार रात थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
बारादरी क्षेत्र के कटरा चांद खां निवासी जयदीप चौधरी रविवार शाम भाजपा महानगर के कई पदाधिकारियों के साथ कोतवाली पहुंचे और इंस्पेक्टर अमित पांडे को तहरीर देकर बताया कि शनिवार को समाजवादी पार्टी अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारी रामवीर दिवाकर ने चौपुला पुल के पास गृहमंत्री अमित शाह के लिए मीडिया कर्मियों के सामने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।
इसका वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। पुलिस ने जयदीप चौधरी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ देर बाद ही रामवीर दिनकर को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर कोतवाली अमित पांडेय ने बताया कि रामवीर दिनकर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: महिला टीचर को प्रिंसिपल ने बनाया बंधक, कहा- पुलिस के पहुंचने का बाद किया मुक्त