Lucknow News : क्राइम सीन रिक्रिएशन से खुलेगा छात्र की हत्या का राज, पुलिस मोबाइल का नहीं लगा सकी सुराग
पीयूष हत्याकांड : तीसरे दिन पुलिस ने दर्जन भर से ज्यादा संदिग्धों को उठाया
अमृत विचार, बीकेटी : इंटरमीडिएट के छात्र पीयूष उर्फ मानू रावत (20) की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को तमाम अटकलों का सामना करना पड़ा रहा है। हत्यारों की तलाश में पुलिस छात्र का मोबाइल तलाश कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने छात्र का मोबाइल फेंक दिया होगा, या फिर अपने पास रख लिया होगा। पीयूष हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएशन की तैयारी में जुटी है। शनिवार को पुलिस ने घटनास्थल का फिर से मुआयना किया।
गौरतलब है कि 19 दिसम्बर की सुबह बीकेटी के भौली गांव में इंटरमीडिएट के छात्र पीयूष उर्फ मानू रावत का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्र की गला कसकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद से पुलिस ने प्रेम-प्रसंग, अवैध सम्बंध, पुरानी रंजिश से जुड़े कई पहलुओं में तफ्तीश शुरु कर दी। अब तक पुलिस ने करीब एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। बावजूद इसके हत्यारों का सुराग नहीं मिला। पिता कृष्णा कुमार ने बताया कि अब तक बेटे पीयूष का मोबाइल और चप्पले भी नहीं मिल पाई है। साक्ष्य एकत्र करने के लिए पुलिस ने फिर से निर्माणाधीन मकान का मुआयना किया। जहां पर छात्र का शव बरामद किया गया था। मोबाइल की तलाश में पुलिस ने घटनास्थल के पास खड़े पानी के टैंकर को भी खाली करवाया। फिर भी छात्र का मोबाइल नहीं मिल सका।
प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने अन्य जगह पर पीयूष की हत्या कर शव को भौली गांव के निर्माणीधीन मकान में फेंक दिया है। एडीसीपी नार्थ जितेंद्र दुबे का कहना है कि हत्यारों की तलाश में क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और स्थानीय पुलिस की टीमें लगाई है। पीयूष हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए क्राइम सीन रिक्रिएशन किया जाएगा। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद हत्यारों ने छात्र का मोबाइल कहीं फेंक दिया है, या फिर अपने पास रख लिया है। मोबाइल मिलते ही हत्या से जुड़े कई साक्ष्य भी मिल सकते हैं। अभी कुछ भी कह पाना संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : गला कसकर हुई थी इंटरमीडिएट के छात्र की हत्या, शरीर पर मिले चोट के निशान