बरेली: अमित शाह का पुतला फूंकने पहुंचे सपा कार्यकर्ता...जमकर प्रदर्शन, हिरासत में कई लोग
बरेली, अमृत विचार। बरेली में अमित शाह के बयान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन हुआ। सपाइयों ने गृहमंत्री का पुतला फूंकने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस बल ने सपाइयों को रोका और नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया।
राज्यसभा में डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। शनिवार को बरेली के चौकी चौराहे पर भारी संख्या में सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया।
इसी दौरान सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा, फरहान अली, बृजेश आजाद, भुवनेश यादव अपने सैकड़ों कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए अमित शाह का पुतला फूंकने की कोशिश की तो पुलिस ने भी कार्यकर्ताओं की ओर दौड़ लगा दी। भयंकर धक्का-मुक्की के बाद पुलिस ने पुतला छीन लिया।
समाजवादी छात्र सभा जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा के कपड़े फट गए और मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष एजाज अहमद घायल हो गए। पुलिस और सपाइयों की काफी देर तक नोकझोंक होती रही। इसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया।
इन लोगों को हिरासत में लिया
पुलिस ने बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष संदीप मौर्य, समाजवादी छात्र सभा जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष एजाज अहमद, प्रदेश उपाध्यक्ष सैय्यद फरहान अली, जिला अध्यक्ष भुवनेश यादव, जिला ब्रजेश आजाद जिला महासचिव, अमरीश यादव, गौरव यादव, संजय मेवाती, इमरान प्रधान, नाजिम, सुनील सागर आदि लोगों को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें- Bareilly: प्लॉट खरीदने से पहले भूलकर भी ये बड़ी गलती न करें, नहीं तो डूब जाएगी जिंदगी भर की कमाई