कानपुर में अजब-गजब मामला आया सामने: 55 लाख की ऑडी कार में लगाई फर्जी नंबर प्लेट, पकड़े जाने पर बोला- दहेज में मिली थी
लाल बंगला में पुलिस को एक ही नंबर की दो लग्जरी कारें मिलीं
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के लाल बंगला में पुलिस को एक ही नंबर की दो लग्जरी कारें मिलीं। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की। फर्जी नंबर प्लेट लगी कार को थाने में खड़ा कराकर जांच शुरू कर दी गई है।
13 दिसंबर को लाल बंगला में एक युवक ने एक लग्जरी ऑडी कार को देखा। जिसमें उसकी ही कार का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा था। जिसे देख युवक दंग रह गया। जिसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की। फिर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसकी ऑडी कार को जब्त कर लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह चकेरी में रहता है और करीब 55 लाख रुपये कीमत की ऑडी कार उसे दहेज में मिली थी।
जिसका रजिस्ट्रेशन का खर्च करीब पांच लाख रुपये है। पुलिस को पूछताछ में युवक ने रजिस्ट्रेशन खर्च बचाने के लिए कार उसका रजिस्ट्रेशन नहीं कराया और दूसरे की नंबर प्लेट अपनी कार में लगा ली। इसके बाद पुलिस ने कार को जब्त कर लिया लेकिन तहरीर न मिलने पर आरोपी युवक से पूछताछ कर उसे छोड़ दिया गया।
इस संबंध में चकेरी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि ऑडी कार को कब्जे में लिया गया है। शिकायतकर्ता से तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कुछ दिन पहले आरटीओ आफिस में एक ही नंबर और रंग की दो स्कूटी खड़ी मिली थीं। एक स्कूटी का पंजीकरण कानपुर में तो दूसरी का लखनऊ में था। आरटीओ अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं।