मुरादाबाद : कोहरे का बहाना, हरिद्वार स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य रोका...मार्ग में बने बड़े-बड़े गड्ढों से हो सकता है बड़ा हादसा

मुरादाबाद : कोहरे का बहाना, हरिद्वार स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य रोका...मार्ग में बने बड़े-बड़े गड्ढों से हो सकता है बड़ा हादसा

मुरादाबाद,अमृत विचार। फव्वारा चौक से छजलैट तिराहे तक 22 किलोमीटर के स्टेट हाईवे का निर्माण फिर अटक गया है। हाईवे मार्ग का निर्माण करने वाले लोक निर्माण विभाग के जेई दिन में जाम लगने और रात में कोहरा होने का बहाना बनाकर निर्माण कार्य बंद कर दिया। हालांकि इस स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य अब से पांच महीने पहले पूरा कराया जाना था। विभाग के अधिकारी मौके निर्माण सामग्री खत्म होने की बात तो कह रहे हैं लेकिन, कोहरे में निर्माण कार्य बंद करने की बात से इंकार कर रहे हैं।

मुरादाबाद से उत्तराखंड के हरिद्वार को जाने वाले स्टेट हाईवे की स्थिति दयनीय बनी है। हाईवे पर बने बड़े बड़े गड्ढों से हादसा होने का भी खतरा बना हुआ है। सर्दी में आने वाले कोहरे को देखते हुए हादसा होने की संभावना भी बढ़ जाती है। जिसको देखते हुए हाईवे का निर्माण सर्दी आने से पहले किया जाना था। लेकिन, निर्धारित समय से पांच महीने बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। 22 किलोमीटर के हाईवे मार्ग पर अभी 10 किलोमीटर का कार्य भी पूरा नहीं हुआ था कि लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य को बंद करा दिया गया। रोड का निर्माण करा रहे विभाग के जेई विशाल आजाद ने बताया कि अभी रात में निर्माण कार्य कराया जा रहा था। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से कोहरे को देखते हुए निर्माण कार्य बंद करा दिया गया है। कोहरे तक निर्माण कार्य रात को बंद रहेगा।

कोहरे में निर्माण कार्य बंद होने का कोई मतलब नहीं है। निर्माण कार्य पांच भाग में हाईवे को बंद कर किया जाता है। जेई को निर्माण से पूर्व हाईवे के गड्ढों को भरने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि गड्ढों की वजह से हादसे न हों। जल्द ही हाईवे का निर्माण कार्य पूरा करा दिया जाएगा। - एके सिंह, मुख्य अभियंता, लोनिवि

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : महानगर में बेमतलब साबित हुई ई-बाइक शेयरिंग परियोजना, खर्च हुए हैं लाखों रुपये