आधार कार्ड बनवाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप

आधार कार्ड बनवाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप

हल्द्वानी, अमृत विचार: निशुल्क आधार कार्ड बनवाने के आदेशों के बावजूद कालाढूंगी रोड ऐशबाग स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एक कर्मचारी पर 100 रुपये प्रति आधार कार्ड की रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। आर्येन्द्र शर्मा ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। आर्येंद्र शर्मा ने बताया कि जब वह आधार कार्ड बनवाने के लिए बैंक पहुंचे, तो उनसे 100 रुपये जमा करवा लिए गए, लेकिन कोई रसीद नहीं दी गई।

शक होने पर उन्होंने जानकारी ली, जिस पर पता चला कि आधार कार्ड बनवाने का कार्य तो सरकार की ओर से निशुल्क किया जा रहा है। उन्होंने बैंक में जाकर उस कर्मचारी से बात की और जिस पर उन्हें 100 रुपये वापस कर दिए गए। उन्होंने इसकी शिकायत बैंक के मैनेजर से भी की।