VIDEO : शानदार, देखने में मजा आया...सचिन तेंदुलकर ने गांव की बच्ची के गेंदबाजी एक्शन को सराहा, जहीर खान भी हुए कायल 

VIDEO : शानदार, देखने में मजा आया...सचिन तेंदुलकर ने गांव की बच्ची के गेंदबाजी एक्शन को सराहा, जहीर खान भी हुए कायल 

नई दिल्ली। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में गांव की एक बच्ची के शानदार गेंदबाजी एक्शन की तारीफ करके भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से उनकी तुलना की और जहीर भी उसकी तकनीक के कायल हुए बिना नहीं रहे । तेंदुलकर ने शुक्रवार को एक्स पर राजस्थान की सुशीला मीना का वीडियो साझा किया जो बायें हाथ से शानदार तेज गेंदबाजी कर रही थी और उसके बेहतरीन एक्शन में जहीर के एक्शन की झलक मिल रही थी। 

तेंदुलकर ने जहीर को वीडियो में टैग किया। उन्होंने लिखा, शानदार। देखने में मजा आया। सुशीला मीना के गेंदबाजी एक्शन में तुम्हारी झलक है जहीर। क्या तुम्हे भी लगता है। जवाब में जहीर ने लिखा, बिल्कुल। मैं भी सहमत हूं। इसका एक्शन इतना प्रभावी और शानदार है। काफी प्रतिभावान लग रही है।

राजस्थान के प्रतापगढ जिले के छोटे से गांव रामेर तालाब पिपलिया की रहने वाली 12 वर्ष की सुशीला पांचवीं कक्षा की छात्रा है और क्रिकेट की शौकीन है। उनका गेंदबाजी एक्शन खासकर गेंद फेंकने से पहले कूदना जहीर की गेंदबाजी शैली की याद दिलाता है। तेंदुलकर और जहीर के बीच सोशल मीडिया की इस बातचीत पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं और कारपोरेट जगत से सुशीला की ट्रेनिंग के लिये मदद का प्रस्ताव भी आया है। 

ये भी पढे़ं : Vijay Hazare Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कलाई के स्पिनर के लिए सभी की निगाहें वरुण चक्रवर्ती पर होंगी