शाहजहांपुर: 32 साल से फरार चल रहा वारंटी, साधू के भेष में गिरफ्तार

आरोपी पर लूट का था मुकदमा, पुलिस से बचने के लिए बदल लिया था भेष

शाहजहांपुर: 32 साल से फरार चल रहा वारंटी, साधू के भेष में गिरफ्तार

जलालाबाद/शाहजहांपुर, अमृत विचार। पुलिस ने लूट के मुकदमें 32 साल से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। उसका कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था, जो साधु के भेष में घूम रहा था। पुलिस ने अभियुक्त को साधू के भेष में लोगों से सराय साधौ में बात करते हुए दबोच लिया था।

जलालाबाद प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि रामाधार उर्फ धरुआ निवासी सराय साधौ थाना जलालाबाद के खिलाफ 32 साल पहले लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। उसकी बराबर तलाश की जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त साधू के भेष में घूम रहा है। शुक्रवार को दिन में 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त रामाधार उर्फ धरुआ मोहल्ला सराय साधौ में साधू के भेष में है और लोगों से बात कर रहा है। पुलिस ने अभियुक्त को कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट दिखाकर पकड़ लिया। पुलिस उसे पकड़कर थाना पर ले आयी। अभियुक्त ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए उसने साधु का भेष धारण कर लिया था और गैर जिले में घूमता रहता था। अभियुक्त पर पहले से विभिन्न धाराओं के 10 मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने वारंटी का चालान कर दिया। टीम में उप निरीक्षक महेश सिंह, सिपाही दीपक पाल, रोहित थे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : बजाज चीनी मिल की मोटर में फंसकर मजदूर की मौत, आक्रोषित परिजन दीवार कूदकर मिल में घुसे