Hardoi News : तीन बार तलाक बोल कर पत्नी को घर से धक्का देकर निकाला
अमृत विचार, हरदोई : मुस्लिम महिलाओं के हक के लिए तीन तलाक को लेकर भले ही कानून बनाया गया है, लेकिन तीन तलाक देने वालों को इस कानून का बिल्कुल भी खौफ नहीं है। जिले अक्सर तीन तलाक के मामले सामने आ रहे है। शुक्रवार को तीन तलाक से जुड़ा एक नया मामला पुलिस केस डायरी में दर्ज किया गया है। जिसमें शाहबाद पुलिस ने महिला के शौहर समेत ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
शाहाबाद थानक्षेत्र अंतर्गत ऐगमा गांव निवासी सूबी का निकाह वर्ष 2022 में लखीमपुर खीरी जनपद के पसगवां थाना के बनका गांव निवासी रसीद खां से हुआ था। लिखित शिकायत में तलाक पीड़िता ने बताया कि मायके वालों ने ससुराल वालों को काफी दहेज दिया था। बावजूद इसके शौहर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। जिस वजह से वह बीमार रहने लगी। आरोप है कि ससुराल वालों ने उसका इलाज भी नहीं कराया।
नवम्बर को शौहर उसे दिल्ली लेकर गया। जहां, फिर से उसे यातनाएं देने लगा। विरोध करने पर शौहर ने उसे तीन तलाक बोल घर से धक्का मार निकला दिया। महिला का कहना है कि उसका एक साल का बेटा भी है। शौहर ने उसका जेवर भी छीन लिया है। पुलिस के मुताबिक, महिला की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- Hardoi News : मौत के 24 दिन बाद भाई ने खुदवाई बहन की कब्र, बाहर निकाला गया शव