नगर आयुक्त ने जानी ट्रंचिंग ग्राउंड की समस्याएं, रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
हल्द्वानी, अमृत विचार: नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने शुक्रवार को ट्रंचिंग ग्राउंड और रेलवे स्टेशन के आसपास दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए और स्वयं जिम्मेदार नागरिक बनने को कहा। नगर आयुक्त दोपहर लगभग 12 बजे इंद्रानगर स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड पहुंची। यहां पहुंचकर उन्होंने कूड़े के निस्तारण से संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए। इसके बाद वह काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंची जहां उन्होंने स्टेशन के आसपास स्थित दुकानों का निरीक्षण किया।
इस दौरान दुकानों के पास गंदगी मिलने पर उन्होंने चालान करने के बजाय दुकानदारों को स्वयं जिम्मेदार बनकर साफ-सफाई रखने को कहा। उन्होंने अपने सामने दुकानदारों से गंदगी व कूड़े को हटवाया। कहा कि दुकान के आगे गंदगी पाए जाने पर संबंधित दुकानदार की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इस दौरान वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, विमला जोशी, एई नवल नौटियाल, सफाई निरीक्षक अमोल असवाल आदि मौजूद रहे।
इधर, नगर निगम की ओर से शुक्रवार को मुख्य बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर मुनादी की गई। निगम की टीम ने सड़क के दोनों तरफ दुकान के बाहर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से स्वयं इसे हटाने को कहा। दुकानदारों की ओर से अतिक्रमण नहीं हटाने पर निगम की ओर से कार्रवाई की जाएगी।