'CM योगी को गोली मार दूंगा', कौन है बरेली का ये लड़का? जिसने मुख्यमंत्री को दी धमकी, पुलिस ने निकाली हेकड़ी

'CM योगी को गोली मार दूंगा', कौन है बरेली का ये लड़का? जिसने मुख्यमंत्री को दी धमकी, पुलिस ने निकाली हेकड़ी

बरेली, अमृत विचार: इज्जतनगर क्षेत्र में एक युवक ने मंगलवार रात डायल 112 पर कॉल करके धमकी दी कि वह 26 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मार देगा। इंस्पेक्टर इज्जतनगर और पुलिसकर्मियों को भी गालीगलौज करते गोली मारने की धमकी दी। चौकी इंचार्ज की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ के साथ उसके बारे में छानबीन भी की जा रही है।

बैरियर टू चौकी प्रभारी इंद्रपाल सिंह के मुताबिक मंगलवार रात वह गश्त पर थे। इसी बीच पीआरवी 3473 के कांस्टेबल कुलवंत सिंह और होमगार्ड महेंद्र पाल ने बताया कि धौरेरा माफी निवासी अनिल कुमार ने रात में 9:02 बजे पीआरवी पर कॉल कर सूचना दी कि उसका दोस्त पुष्पेंद्र बाइक लेकर चला गया है और अब तक वापस नहीं आया है। पीआरवी टीम मौके पर पहुंची तो वहां अनिल कुमार ही नहीं मिला। पीआरवी कर्मचारियों ने उससे फोन पर बात की तो उसने बताया कि 7 बजे तक वह बरेली में था, लेकिन अब चारबाग स्टेशन पर बैठा हुआ है। इसके बाद वह पुलिसकर्मियों से गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने देर रात 11: 07 बजे फिर अपने मोबाइल से कॉल कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 26 जनवरी को गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी और फिर अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की और बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अनिल कुमार उर्फ राज निवासी रिछौला चौधरी थाना नवाबगंज बताया।

मौजूदा समय में वह इज्जतनगर क्षेत्र के धौरेरा माफी में रह रहा है। युवक ने शराब के नशे में डायल 112 पर कॉल करने की बात कही। पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ में लगे हैं। इंस्पेक्टर इज्जतनगर धनंजय पांडे ने बताया कि आरोपी को गुरुवार को जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- Bareilly: SSP ने दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, 6 चौकी इंचार्ज समेत 25 दरोगाओं का ट्रांसफर

ताजा समाचार