Bareilly: एक जगह के बजाए विधायक और पूर्व विधायक ने अलग-अलग कर ली बैठक, भड़के शहजिल

बरेली, अमृत विचार : समाजवादी पार्टी में फिर कलह शुरू हो गई है। मामला मीरगंज के पूर्व विधायक सुल्तान बेग के भोजीपुरा क्षेत्र में बैठक करने का है जिस पर यहां के विधायक बुरी तरह भड़क गए हैं। उन्होंने इसे पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देशों की अवहेलना बताया है। साथ ही सुल्तान बेग के साथ कोई कार्रवाई न करने पर जिला संगठन की भी शिकायत उनसे करने का एलान किया है।
समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। हाल ही में प्रदेश नेतृत्व की ओर से हर विधानसभा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को कार्यकर्ताओं की बैठक करने का निर्देश दिया गया था लेकिन भोजीपुरा में विधायक शहजिल इस्लाम के साथ मीरगंज के पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने भी गांव वीरपुर में अलग बैठक कर डाली। इस पर विवाद हो गया। शहजिल ने आरोप लगाया कि सुल्तान बेग भोजीपुरा से चुनाव लड़ना चाहते हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मनाही के बाद भी भोजीपुरा में सक्रियता बढ़ा रहे हैं।
शहजिल ने बताया कि अखिलेश यादव ने बरेली के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक और पूर्व विधायकों के साथ विधानसभा चुनाव लड़ चुके सभी प्रत्याशियों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में साफ कहा था कि वह प्रदेश में किसी भी सिटिंग विधायक का टिकट नहीं काटेंगे। सुल्तान बेग ने बैठक में भोजीपुरा के लिए तैयारी करने की बात कही थी, इस पर अखिलेश यादव ने मना कर दिया था। सुल्तान बेग से शहर से लड़ने या सरकार बनने तक इंतजार करने को कहा था।
भोजीपुरा विधायक ने कहा कि पार्टी प्रमुख के आदेश के बाद भी उनके विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक ने बैठक की। वह इसकी लिखित शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजेंगे। इसमें यह भी उल्लेख करेंगे कि उन्हें जिला संगठन ने शह दी है, इसीलिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
दो बैठकें, कार्यकर्ता भी दो गुटों में बंटे
विधायक शहजिल इस्लाम ने भोजीपुरा में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल पटेल, शिव प्रताप यादव के साथ बैठक की। कार्यकर्ताओं ने उन्हें 2027 में भी विधायक बनाने के लिए जीजान से जुटने की बात कही। बैठक में जिला उपाध्यक्ष तनवीर इस्लाम, मुन्नालाल पटेल, बिजेंद्र पटेल, शिवराज सिंह राणा, भानु गुर्जर, मोहित भारद्वाज मौजूद रहे। सुल्तान बेग ने वीरपुर गांव में बैठक की। इसमें विधानसभा प्रभारी समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए। एक बैठक में शामिल होने वाले पदाधिकारी दूसरी बैठक में नहीं गए। पूर्व विधायक से बात करने के लिए कई बार फोन मिलाया लेकिन नही उठा। मेसेज का भी उन्होंने जवाब नहीं दिया।
यह भी पढ़ें- Bareilly: किराएदार के साथ सेक्स करने का बनाया दबाव, उधारी चुकाने को शौहर ने ही कर दिया बीवी का सौदा