लखीमपुर खीरी: पत्नी से विवाद होने पर बच्ची को पिता ने तटबंध पर छोड़ा, पुलिस ने मां को सौंपा
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में पूजागांव के पास मंगलवार की देर शाम शारदा नदी के तटबंध पर ग्रामीणों को एक बच्ची के रोने की आवाज आई तो वह मौके पर पहुंचे तो देखा मिट्टी से सनी करीब 10 माह की बच्ची पड़ी थी। ग्रामीण उसे उठाकर घर लाए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिजनों को तलाश कर बुधवार को बच्ची उन्हें सौंप दी।
मंगलवार की रात करीब आठ बजे कुछ लोगों को शारदा तटबंध पर बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। इस पर पूजागांव के वीरपाल सिंह, निगम सिंह और शिशुपाल पहुंचे। उन्होंने जब टार्च की रोशनी डाली तो एक दस माह की बच्ची मिट्टी में सनी हुई पड़ी थी। उसके मुंह पर रुमाल पड़ा था। ग्रामीण बच्ची को उठाकर अपने घर ले आए और पुलिस को सूचना दी।
उधर बच्ची के लावारिस हालत में मिलने की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। तमाम लोग बच्ची को देखने के लिए पहुंच गए। इस बीच कुछ लोगों ने बच्चे की फोटो सोशल मीडिया में भी प्रसारित की। उधर पुलिस भी बच्ची के घर वालों की खोजबीन करने में जुट गई। बुधवार सुबह पुलिस को पता चला कि खीरी थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव निवासी लल्लन की ससुराल थाना फूलबेहड़ के गांव जौहरा निवासी श्रीराम के घर है। वह अपनी अपनी पत्नी पारो देवी और दस माह की बेटी सोनाली के साथ ससुराल आया था।
मंगलवार की रात लल्लन ने शराब पी और पत्नी पारो देवी से घर चलने को कहा। ससुरालियों ने सुबह जाने के लिए कहा। आरोप है इससे वह भड़क गया और पत्नी से विवाद करने लगा। शराब के नशे में बेटी को लेकर घर से भाग गया। कुछ मीटर दूर जाने पर पूजागांव के पास बेटी को छोड़ कर कहीं चला गया। पुलिस ने बुधवार सुबह बच्ची को उसकी मां पारो देवी और नाना श्रीराम के सुपुर्द कर दिया। प्रभारी निरीक्षक फूलबेहड़ आलोक धीमान ने बताया कि रात को बंधे पर मिली बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: पत्नी से विवाद होने पर बच्ची को पिता ने तटबंध पर छोड़ा, पुलिस ने मां को सौंपा